राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तलाक की अर्जी के बाद IAS टाॅपर टीना डाबी ने शेयर की पहली पोस्ट, बताया- क्यों पढ़ रहीं हनुमान चालीसा

आईएएस टॉपर टीना डाबी इन दिनों फिर सुर्खियों में है. अपने पति अतहर आमिर से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट लिखा है.

ias topper tina dabi first post viral, jaipur latest hindi news
आईएएस टॉपर टीना डाबी इन दिनों फिर सुर्खियों में है.

By

Published : Dec 9, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 2:21 PM IST

जयपुर.आईएएस टॉपर टीना डाबी इन दिनों फिर सुर्खियों में है. अपने पति अतहर आमिर से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने हाल ही पढ़ी अपनी बुक का जिक्र किया है. हालांकि, टीना डाबी ने राजस्थान सचिवालय में वित्त सचिव कर का जिम्मा संभालने के बाद भी सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट शेयर की थी.

तलाक की अर्जी के बाद टीना डाबी ने शेयर की पहली पोस्ट...

दरअसल, आईएएस टॉपर टीना डाबी हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में किताब का जिक्र करते हुए लिखा, काफी समय बाद मेरा पोस्ट है. मैंने पिछले कुछ महीनों में बहुत सारी किताबें पढ़ी हैं. मैंने इस पोस्ट में कुछ पर अपने विचार रखे हैं. मैंने ऐसे अंश शामिल किए हैं जो मुझे सबसे अच्छे लगे. आशा है कि आप इसे पढ़ने में उतना ही आनंद लेंगे, जितना मैंने लिया है.

टीना ने अतहर से तलाक के लिए जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की.

पढ़ें:IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर होंगे अलग, शादी के बाद अब तलाक की अर्जी की भी चर्चा तेज

बता दें कि टीना के पति अतहर आमिर भी आईएसएस टॉपर रहे हैं. दोनों का चयन एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस के लिए हुआ था. दोनों ट्रेनिंग के दौरान एक.दूसरे के करीब आए और फिर उन्होंने शादी कर ली. शादी के करीब ढाई साल बाद रिश्तों में अनबन के चलते टीना ने अतहर से तलाक के लिए जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की. टीना डाबी ने जेंटलमेन इन मॉस्को नाम की किताब का जिक्र किया है. इसके साथ ही उन्होंने देवदत्त पटनायक की किताब माय हनुमान चालीसा भी पढ़ी.

पढ़ें:एक साल का प्यार, दो साल की शादी...अब आईएएस जोड़ा हो रहा अलग

किताब के बारे लिखने के साथ ही उन्होंने लिखा, मैं जब भी नकारात्मक विचारों से गुजरती हूं. तब हनुमान चालीसा पढ़ती हूं. टीना ने अल्टीमेट ग्रांडमदर हैक्स का जिक्र करते हुए काफी दार्शनिक अंदाज में बातें लिखी हैं. डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर ए जेंटलमैन इन मॉस्को बुक किताब की समीक्षा शेयर की है.

आईएएस टॉपर टीना डाबी...

इसके लिए बकायदा उन्होंने अपने हाथ से लिखी हुई समीक्षा पोस्ट की है. टीना ने लिखा, काफी समय बाद मेरा पोस्ट है. मैंने पिछले कुछ महीनों में बहुत सारी किताबें पढ़ी हैं. मैंने इस पोस्ट में कुछ पर अपने विचार रखे हैं. मैंने ऐसे अंश शामिल किए हैं, जो मुझे सबसे अच्छे लगे. आशा है कि आप इसे पढ़ने में उतना ही आनंद लेंगे. जितना मैंने किया है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details