राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IAS टॉपर टीना डाबी ने लगाई वैक्सीन की पहली डोज, लोगों से की वैक्सीन लगाने की अपील - राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन

सिविल सर्विस परीक्षा 2015 की टॉपर और राज्य सरकार के वित्त विभाग की सचिव टीना डाबी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर टीना डाबी ने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की अपील भी की है.

Tina Dabi took Corona vaccine,IAS Tina Dabi
IAS टॉपर टीना डाबी ने लगाई वैक्सीन की पहली डोज

By

Published : May 11, 2021, 10:07 AM IST

जयपुर. सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर और राज्य सरकार के वित्त विभाग की सचिव टीना डाबी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर टीना डाबी ने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की अपील भी की है.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रही टीना डाबी ने प्रदेश वासियों से वैक्सीन जल्द से जल्द लगवाने अपील की है. इस बार टीना डाबी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने की अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इसके साथ ही टीना डाबी ने प्रदेश वासियों से अपील की कि वह इस कोरोना की महामारी में जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर इस चेन को तोड़ने में मदद करें.

टीना डाबी वर्तमान में राज्य सरकार में वित्त विभाग में सचिव के पद पर तैनात हैं. इससे पहले कोरोना की पहली वेव के समय टीना डाबी भीलवाड़ा में पोस्टेड थी. उस वक्त राजस्थान में ही नहीं, बल्कि भीलवाड़ा देश में मॉडल के में सामने आया था. इन सबके बीच टीना डाबी का नाम भीलवाड़ा मॉडल के भी खूब चर्चा में आया था. अप्रैल महीने में राजस्थान के इस शहर में एकाएक कोरोना मामले बढ़े थे, लेकिन प्रशासनिक फुर्ती की वजह से मामलों की संख्या बढ़ नहीं पाई.

पढ़ें-दो कंपनियों की Monopoly से काम नहीं चलेगा, केंद्र 20 कंपनियों को दे वैक्सीन बनाने का जिम्मा : CM गहलोत

टीना डाबी भीलवाड़ा के बृजेश बांगर मेमोरियल अस्पताल की चर्चा कर रही थीं. इसी अस्पताल के डॉक्टर और नर्स शुरुआती कोरोना पॉजिटिव लोगों में थे. इसके बाद प्रशासन ने तुरंत कंप्लीट शटडाउन का फैसला किया और भीलवाड़ा को सील कर दिया. महज दो घंटे के भीतर शहर के डीएम राजेंद्र भट्ट ने कंप्लीट शटडाउन का फैसला ले लिया था, जिसकी वजह से शहर को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सका था.

ऑक्सीजन समन्वय टीम में डाबी

वित्त विभाग के सचिव के पद पर तैनात टीना डाबी को वर्तमान में विदेशों से आने वाली ऑक्सीजन के संबंध में के लिए बनाई गई टीम में भी शामिल किया हुआ है. IAS सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता वाली इस टीम में टीना डाबी लगातार तरीके से सक्रिय हैं. उनके साथ इस टीम में प्रीतम बी यशवंत भी शामिल हैं. इस टीम प्रयासों से 1250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रसिया से राजस्थान आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details