जयपुर. सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर और राज्य सरकार के वित्त विभाग की सचिव टीना डाबी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर टीना डाबी ने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की अपील भी की है.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रही टीना डाबी ने प्रदेश वासियों से वैक्सीन जल्द से जल्द लगवाने अपील की है. इस बार टीना डाबी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने की अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इसके साथ ही टीना डाबी ने प्रदेश वासियों से अपील की कि वह इस कोरोना की महामारी में जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर इस चेन को तोड़ने में मदद करें.
टीना डाबी वर्तमान में राज्य सरकार में वित्त विभाग में सचिव के पद पर तैनात हैं. इससे पहले कोरोना की पहली वेव के समय टीना डाबी भीलवाड़ा में पोस्टेड थी. उस वक्त राजस्थान में ही नहीं, बल्कि भीलवाड़ा देश में मॉडल के में सामने आया था. इन सबके बीच टीना डाबी का नाम भीलवाड़ा मॉडल के भी खूब चर्चा में आया था. अप्रैल महीने में राजस्थान के इस शहर में एकाएक कोरोना मामले बढ़े थे, लेकिन प्रशासनिक फुर्ती की वजह से मामलों की संख्या बढ़ नहीं पाई.