राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

New CMD of RVUN: प्रसारण निगम के सीएमडी का पद संभालते ही टी. रविकांत ने ली बैठक, दिए ये निर्देश... - Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam

आईएएस अधिकारी टी. रविकांत ने सोमवार को राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम (RVUN) के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण (T Ravikanth took charge of RVUN CMD) किया. इस दौरान आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निगम से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और ग्रिड सब स्टेशन कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

IAS T Ravikanth took charge of RVUN CMD
प्रसारण निगम के सीएमडी का पद संभालते ही टी. रविकांत ने ली बैठक

By

Published : Apr 18, 2022, 7:07 PM IST

जयपुर.भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1998 बैच के वरिष्ठ अधिकारी टी. रविकांत ने सोमवार को राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम (Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam) के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (CMD) का पदभार ग्रहण किया. नया पद संभालते ही टी रविकांत ने निगम से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और ग्रिड सब स्टेशन कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक में उन्होंने प्रसारण निगम के ट्रांसमिशन सिस्टम व विभिन्न विभागों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर अधिकारियों ने निर्माणाधीन विभिन्न ग्रिड सब स्टेशनों की जानकारी दी, जिसकी उन्होंने निरन्तर मॅानिटरिंग करने के निर्देश दिए, ताकि सभी ग्रिड सब-स्टेशन निश्चित समयावधि में पूरे हो सकें. उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति करने के भी निर्देश दिए. टी. रविकांत ने अधिकारियों को कहा आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करना और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता होनी (RVUN New CMD brief his priorities) चाहिए. बैठक में निदेशक (ऑपरेशन), निदेशक (वित्त), सचिव (प्रशासन), विभिन्न मुख्य अभियन्ता और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे. बता दें कि टी रविकांत इससे पूर्व प्रमुख शासन सचिव, उद्योग व वित्त (राजस्व), सचिव कार्मिक, आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण व संभागीय आयुक्त और जयपुर कलेक्टर के रूप में अपनी सेवायें दे चुके हैं.

पढ़ें:नए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने कार्यभार किया ग्रहण, बताई अपनी प्राथमिकताएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details