राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur District New Collector : IAS राजन विशाल ने संभाला जयपुर कलेक्टर का कार्यभार, कहा- टीम वर्क से आएंगे अच्छे परिणाम - जयपुर के नए जिला कलेक्टर

जयपुर जिले के नए कलेक्टर का पदभार आईएएस राजन विशाल (New Jaipur District Collector Rajan Vishal) ने ग्रहण कर लिया है. उन्हें अंतर सिंह नेहरा की जगह जयपुर का कलेक्टर बनाया गया है. विशाल ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को टीम वर्क से काम करने की नसीहत दी और कहा कि टीम वर्क से ही अच्छे परिणाम सामने आएंगे.

New Jaipur District Collector Rajan Vishal
राजन विशाल ने संभाला जयपुर कलेक्टर का कार्यभार

By

Published : Jan 17, 2022, 5:52 PM IST

जयपुर.आईएएस राजन विशाल ने सोमवार को जयपुर जिला कलेक्टर के पद का कार्यभार ग्रहण किया है. राजन विशाल को आईएएस अंतर सिंह नेहरा की जगह जयपुर का कलेक्टर (Jaipur district new collector) बनाया गया है. पदभार ग्रहण करने के दौरान जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. विशाल ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को टीम वर्क से काम करने की नसीहत दी और कहा कि टीम वर्क से ही अच्छे परिणाम सामने आएंगे.

पदभार ग्रहण करने के बाद राजन विशाल ने कहा कि जयपुर जिला महत्वपूर्ण जिला है. ग्रामीण क्षेत्र अधिक आता है. इसलिए जनता को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने की कोशिश की जाएगी. मीडिया से रू-ब-रू होते हुए विशाल ने कहा कि प्रशासन में चुनौतियां तो रहती हैं. अधिकारियों से बात करके चुनौतियों का भी बेहतर तरीके से समाधान किया जाएगा.

पढ़ें :कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ली बैठक, 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की वैक्सीनेशन प्रक्रिया जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर विशाल ने कहा कि जयपुर में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ी है और पिछले कुछ दिनों से कम भी हुई है. इस संबंध में विभागीय अधिकारी के साथ विस्तार से चर्चा की जाएगी और संक्रमण को रोकने के लिए तकनीकी, प्रशासनिक और मेडिकल रूप से पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्व के बकाया प्रकरणों का भी जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें:Big change in Rajasthan bureaucracy: 52 आईएएस अफसरों के तबादले, 23 जिलों में बदले गए कलेक्टर...राजन विशाल होंगे जयपुर के नए कलेक्टर

आम लोगों के बीच कलेक्ट्रेट की छवि सुधारने को लेकर राजन विशाल ने कहा कि यदि अच्छे परिणाम आते हैं तो टीम वर्क से आते हैं. बड़ी बात होती है मशीन के पुर्जों का सही होना. कोई भी पुर्जा छोटा या बड़ा नहीं होता है. यदि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपना-अपना काम बेहतर तरीके से करेंगे तो काम में इंप्रूवमेंट जरूर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details