जयपुर. राजस्थान में चल रहा ब्यूरोक्रेसी विवाद के बीच तबादले से नाराज IAS पी. रमेश ने मुख्यसचिव से मुलाकात की. माना जा रहा है कि नाराज IAS पी. रमेश मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की समझाइश के बाद अब जल्द ही अपने नवीन पद पर ज्वाइन करेंगे.
ऊर्जा विभाग में ईआरपी टेंडर को लेकर विवादों के बाद राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पी रमेश का सोमवार को देर रात तबादला कर दिया गया. रमेश को उदयपुर संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन पी रमेश को यह नई जिम्मेदारी रास नहीं आई. उन्होंने इसके पीछे की कथित राजनीति से नाराज होकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्जी मुख्य सचिव राजीव स्वरूप को थमा दी.
पढ़ें-ब्यूरोक्रेसी विवाद ! ऊर्जा विभाग के CMD का तबादला हुआ तो लगा दी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, CS ने देर रात की नामंजूर
मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने उनकी वीआरएस अर्जी को नामंजूर कर दिया था और बुधवार को मिलने बुलाया. इसके बाद बुधवार को पी. रमेश मुख्य सचिव राजीव स्वरूप से मिलने सचिवालय पहुंचे. मुख्य सचिव से करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद पी. रमेश चले गए.
सूत्रों की मानें तो पी. रमेश ने अपनी नाराजगी से अवगत कराया और सीएस राजीव स्वरूप ने पी रमेश से समझाइश की. इसके बाद रमेश संभागीय आयुक्त पद पर ज्वाइन करने के लिए मान गए. बता दें, रमेश ने पिछले दिनों ऊर्जा विभाग में 114 करोड़ रुपए के एक सेंटर को लेकर आला अधिकारियों पर मनमानी के आरोप लगाए थे. वे विवादित टेंडर को पास कराने के लिए कुछ अफसरों पर दबाव बनाने और परेशान करने का आरोप भी लगा चुके हैं. इस मामले में वे सुनवाई नहीं होने से नाराज चल रहे थे.