जयपुर. प्रदेश में गहलोत सरकार ने एक बार प्रशासनिक बेड़े में सोमवार रात को बड़ा (Rajasthan government transferred 239 RAS and 2 IAS officers) फेरबदल किया है. इसके तहत 239 आरएएस और दो आईएएस के तबादले किए गए हैं. तबादला सूची सामने आने के साथ ही कई अधिकारी इससे खुश हैं, तो कई इससे खफा. इसी तरह से 2018 बैच के आईएएस रामप्रकाश का 30 महीने में पांचवी बार तबादला हुआ है. बार-बार हुए तबादलों का दर्द रामप्रकाश ने सोशल मीडिया पर बयां किया.
यह किया ट्वीट:रामप्रकाश ने सोशल मीडिया पर अपनी तबादला सूची का आदेश लगाते हुए लिखा कि, पहली पोस्टिंग 11 महीने, दूसरी पोस्टिंग 7 महीने, तीसरी पोस्टिंग 9 महीने और चौथी पोस्टिंग 3 महीने. पांचवी पोस्टिंग देखते हैं. दरअसल रामप्रकाश की पांचवी पोस्टिंग मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कार्यकारी समन्वयक एजीएम एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा पाली से संयुक्त प्रशासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर में किया गया है. आदेश के तहत रामप्रकाश को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं. इस आदेश के साथ ही रामप्रकाश ने बार-बार हो रहे तबादलों पर अपना दर्द बयां किया.