जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग में खाली चल रहे आयुक्त पद पर रिटायर्ड आईएएस मधुकर गुप्ता को आयुक्त बनाया गया (New state election commissioner appointed) है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मधुकर गुप्ता के नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. गुप्ता की नियुक्ति 5 साल के लिए की गई है. जुलाई में पूर्व आईएएस और आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा के रिटायर्ड होने के बाद से ये पद खाली चल रहा था.
कौन हैं मधुकर गुप्ता:रिटायर्ड आईएएस मधुकर गुप्ता नए राज्य निर्वाचन आयुक्त होंगे. वे 1985 बैच के राजस्थान कैडर के रिटायर्ड आईएएस हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मधुकर गुप्ता के आयुक्त बनने के आदेश जारी हो गए हैं. मधुकर गुप्ता ने कई अहम प्रशासनिक पदों पर जिम्मेदारी निभाई है. गुप्ता दिल्ली में एडिशनल चीफ सेक्रेट्री और रेजीडेंट कमिश्नर के पद पर रह चुके हैं. इसी पद से वे रिटायर्ड हुए. इससे पूर्व उन्होंने केन्द्र सरकार में उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और सार्वजनिक उपक्रम विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी निभाई. गुप्ता इंदिरा गांधी नहर बोर्ड में चेयरमैन बनाए गए और जयपुर, भरतपुर और कोटा में संभागीय आयुक्त रह चुके हैं. उच्च शिक्षा और परिवहन जैसे अहम महकमों में प्रमुख सचिव के बतौर जिम्मेदारी निभा चुके हैं. मधुकर गुप्ता नागौर, बूंदी और सीकर कलेक्टर रह चुके हैं.
पढ़ें:राज्य निर्वाचन आयोग के नए सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने संभाला पदभार