राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मैं सरकार के दबाव में इस्तीफा नहीं दूंगा...सीएम मांगेंगे तो दूंगा: कुलपति आरके कोठारी

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति आरके कोठारी पर जांच कमेटी गठित कर दी गई है. वहीं, गठित की गई कमेटी कुलपति की जांच में लगी है. मामले को लेकर कुलपति ने कहा कि जांच कमेटी जांच कर रही है और मैं उसका पूरा सहयोग कर रहा हूं.

राजस्थान विश्वविद्यालय कुलपति जांच, Rajasthan University VC inquiry

By

Published : Sep 23, 2019, 5:40 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कल्याण सिंह ने जाते जाते राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति आरके कोठारी पर जांच कमेटी गठित कर दी थी. कमेटी कुलपति की जांच में लगी है. मामले को लेकर कुलपति ने कहा कि मैं सरकार के दबाव में इस्तीफा नहीं दूंगा, अगर सीएम खुद इस्तीफा मांगेंगे तो इस्तीफा दूंगा.

कुलपति आरके कोठारी पर जांच कमेटी गठित

कुलपति आर के कोठारी ने कहा कि जांच कमेटी जांच कर रही है और मैं उसका पूरा सहयोग कर रहा हूं. जांच कमेटी राज्यपाल कलराज मिश्र को जो भी रिपोर्ट सौपेंगी उसकी पालना की जाएगी. कुलपति पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को कुलपति ने रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी और इंजीनियर पर लगा दिए. कुलपति ने कहा कि एडमिनिस्ट्रेशन के जितने मामले होते हैं उनको रजिस्ट्रार देखते हैं.

पढ़ें- बांसवाड़ा में दरिंदगीः मासूम छात्रा हैवानियत का शिकार, डीजे की आवाज में दब गई चीख

कोठारी ने कहा कि फाइनेंस की सारी जिम्मेदारी वित्त अधिकारी के पास है, वहीं निर्माण के कार्यों की जिम्मेदारी इंजीनियर के पास है. ऐसे में कुलपति का किसी भी कार्य मे सीधा हस्तक्षेप नहीं होता है. कुलपति ने खुद जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि भर्ती का मामला हो या फिर अन्य कोई भी मामला हो किसी में कोई अनियमिताएं नहीं हुई है. कुलपति ने कहा कि जांच कमेटी ने अभी तक मेरा पक्ष नहीं सुना है और ना ही मुझे बुलाया है.

कुलपति को भेजा जाए छुट्टियों पर

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति पर चल रही जांच को लेकर सोमवार को कुलपति सचिवालय के बाहर शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने अपना धरना शुरू कर दिया. वहीं, शिक्षकों ने कुलपति को वीसी सचिवालय के अंदर जाने से भी रोका. इस दौरान शिक्षकों, छात्रों और कुलपति के बीच में झड़प तक हो गई. दरअसल शिक्षक, कर्मचारी और छात्र चाहते हैं कि जब तक कमेटी की जांच चल रही है तब तक कुलपति को छुट्टी पर भेजा जाए क्योंकि कुलपति की ओर से फाइल्स को इधर-उधर कर जांच को प्रभावित किया जा रहा है. कुलपति ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर जांच को प्रभावित करने का प्रयास होता तो संभागीय आयुक्त अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को देते लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा है, जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है.

कुलपति की हटी सुरक्षा

राजस्थान विश्वविद्यालय कुलपति की शनिवार से सुरक्षा हटा दी गई है और यह 30 वर्षों में पहली बार हुआ जब किसी कुलपति की सुरक्षा को हटाया गया है. कुलपति ने कहा कि सुरक्षा हटने से धक्का लगा है, ऐसा नहीं होना चाहिए था. कुलपति ने इस मामले में कमिश्नर से बात की थी, जिसमें कमिश्नर ने कहा कि हाईकमान से निर्देश मिले हैं आपको इस संबंध में सरकार से बात करनी चाहिए. कुलपति ने कहा कि मेरे मुखिया राज्यपाल हैं और मुझे इस संबंध में जो भी कहना होगा मैं राज्यपाल से कहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details