जयपुर. राजस्थान में इन दिनों सियासी हलचल तेजी से देखने को मिल रही है. अजय माकन के विधायकों के साथ संवाद और बीच में कुमारी शैलजा के एक दिवसीय दौरे के बाद अब कर्नाटक के पीसीसी चीफ डीके शिवकुमार भी जयपुर पहुंचे हैं.
इस दौरे को लेकर सियासी अटकलें लगाई जातीं, इससे पहले ही शिवकुमार ने खुद सफाई दे दी कि वे दिल्ली का कोई मैसेज लेकर जयपुर नहीं आए हैं, बल्कि एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर आए हैं.
कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार डीके शिवकुमार निजी विमान से कर्नाटक से दोपहर 12:00 बजे जयपुर पहुंचना था. लेकिन वे बीच रास्ते में हैदराबाद कुछ देर के लिए रुके और उसके बाद निजी विमान से दोबारा जयपुर पहुंचे. डीके शिवकुमार की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर आला अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा में मौजूद थे.
पढ़ें- राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के साथ की बैठक, लोगों को एकजुट करने का आह्वान
डीके शिवकुमार का दौरा गोपनीय बताया जा रहा है. डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात करेंगे. लोगों का कहना है कि शिवकुमार आलाकमान का कोई संदेश लेकर नहीं आ रहे हैं. वे आलाकमान के समक्ष गहलोत का पक्ष रख सकते हैं. इसलिए दिल्ली यात्रा से पूर्व जयपुर आ रहे हैं. डीके शिवकुमार आलाकमान के काफी निकट माने जाते हैं. गहलोत की भी शिवकुमार से काफी निकटता है.
डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने के बाद शाम 4:00 बजे चार्टर्ड विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार डीके शिवकुमार के साथ तीन लोग और जयपुर आए हैं.
इस दौरान जयपुर के एयरपोर्ट पर डीके शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे केवल अपने निजी कार्य के चलते जयपुर आए हैं. किसी भी तरह का कोई संदेश लेकर जयपुर नहीं पहुंचे हैं.