जयपुर.अयोध्या राम मंदिर मसले पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने वाला है. ऐसे में उससे पहले ही मुस्लिम समाज के एक बड़े नेता और राजस्थान हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष फिरोज खान ने देश के अल्पसंख्यक भाइयों और समाजों से अपील की है कि देश में सौहार्द के लिए सर्वसम्मति से मंदिर बनवाए.
बता दें कि फिरोज खान मुस्लिम समाज विकास संस्थान के भी अध्यक्ष हैं. फिरोज खान ने यह भी कहा है कि कोर्ट का निर्णय चाहे जो भी हो हम सबको उसका सम्मान करना चाहिए और देश में सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखना चाहिए.