राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पायलट का करीबी हूं, लेकिन जीता 'हाथ' के साथ : खाचरियावास

राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि मैं सचिन पायलट का करीबी हूं, लेकिन मैंने चुनाव पंजे के निशान पर जीता है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायकों को नोटिस संविधान और रूल रेगुलेशन के चलते दिया गया है.

Pratap Singh Khachariwas News, Rajasthan politics update
प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Jul 15, 2020, 6:14 PM IST

जयपुर.परिवहनमंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि मैं सचिन पायलट का सबसे बड़ा समर्थक रहा हूं. मुझे दुख है कि हम हमारे मंच पर तो लड़ सकते हैं, लेकिन दूसरी पार्टी के साथ जाकर लड़ना कहां तक सही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई नाराजगी है तो एआईसीसी में जाकर बात रखनी चाहिए.

प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

खाचरियावास ने सचिन पायलट के भाजपा में नहीं जाने को लेकर कहा कि यह बात उन्हें पहले ही साफ कर देनी चाहिए थी कि मैं भारतीय जनता पार्टी में नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं उन तमाम विधायकों का इंतजार कर रहा हूं और आगे भी इंतजार करते रहेंगे. लेकिन आखिर कब तक इंतजार रहेगा, जब हमारी सरकार चली जाएगी तब.

पढ़ें-पायलट को सुरजेवाला की नसीहत, आपके पास बहुमत है तो साबित कीजिए और अपना अधिकार ले लीजिए

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि विधायक नहीं आए इसी बात का इंतजार तो भारतीय जनता पार्टी कर रही है. इसी तरह से मध्य प्रदेश में सरकार को गिराया गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास 109 विधायक मौजूद हैं.

खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की सरकार सतर्क नहीं होती तो भाजपा सरकार को गिरा चुकी होती. सचिन पायलट को लेकर उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को पद से बर्खास्त करने का दुख है, क्योंकि मैं उनका सबसे खास रहा हूं. लेकिन मैं चुनाव में कांग्रेस के निशान पर जीत कर आया हूं.

पढ़ें-पायलट पर गहलोत का निशाना, कहा- सफाई वही लोग दे रहे हैं, जो खुद षड्यंत्र में शामिल थे

वहीं, नोटिस को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उन्हें नोटिस संविधान और रूल रेगुलेशन के चलते दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं भी गलत करूंगा तो पार्टी मुझे भी नोटिस देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details