जयपुर. राम मंदिर के नाम पर भाजपा और उनके सहयोगी संगठनों के पैसे इकट्ठे करने के फार्मूले पर कांग्रेस पार्टी अक्सर सवाल खड़े करती नजर आई है. लेकिन आज राजस्थान एनएसयूआई की ओर से जिस तरीके से 'एक रुपए राम के नाम' कैंपेन शुरू किया गया है और बकायदा जय श्रीराम के नारे लगाते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ता एक-एक रुपए राम मंदिर के नाम पर इकट्ठा कर रहे हैं, इस पर अब कांग्रेस पार्टी के कान खड़े हो गए हैं.
दरअसल, आज मंगलवार को राजस्थान दौरे पर आए एआईसीसी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने कहा कि किसी को मंदिर के नाम पर पैसा देना अपनी-अपनी सोच हो सकती है, लेकिन भाजपा ने शिलान्यास के बाद जिस तरीके से न्यास बनाया है और उसे दूसरा रंग दे दिया है, एनएसयूआई जो कर रही है उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है. वह पता करेंगे. मुझसे भी राम मंदिर निर्माण के नाम पर पैसे के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन मैंने नहीं दिए, क्योंकि भाजपा के लोग इस अभियान को और राम के नाम को अपना बताना चाहते हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी सेकुलर है.