राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हुसैन खान ने राम मंदिर समपर्ण निधि में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को सौंपा चेक - Ram temple Hussain Khan check amount

भारतीय संस्कृति की गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश करते हुए राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौद्योगिकी प्राधिकरण के पूर्व सदस्य हुसैन खान ने भाजपा प्रदेश डॉ सतीश पूनिया को राम मंदिर निर्माण समापन निधि के लिए 25000 रुपए का चेक सौंपा.

सतीश पूनिया को हुसैन खान ने सौंपा चेक,  राम मंदिर हुसैन खान चेक राशि,  Ram temple construction closing fund,  Hussain Khan gave 25 thousand for Ram temple,  Check handed over from Hussain Khan to Satish Poonia
राम मंदिर के लिए हुसैन खान ने दिये 25 हजार रुपए

By

Published : Jan 25, 2021, 8:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौद्योगिकी प्राधिकरण के पूर्व सदस्य हुसैन खान ने भाजपा प्रदेश डॉ सतीश पूनिया को राम मंदिर निर्माण समापन निधि के लिए 25000 रुपए का चेक सौंपा है. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि, करोड़ों भारतीयों की आस्था के केंद्र भगवान श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए हुसैन खान ने 25000 रुपये का सहयोग श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में देखकर उत्कृष्ट पहल की है.

उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर केवल हिंदू ही नहीं अपितु दुनिया भर में रह रहे करोड़ों भारतीयों के विश्वास व सम्मान का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि देश में हजारों साल से सभी धर्म और संप्रदाय के लोग एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते हैं, साथ ही सभी पर्व आदर सम्मान के साथ मनाते हुए एक-दूसरे को बधाई देते हैं और यही हमारी भारतीय संस्कृति की अनूठी पहचान है.

पढ़ें- Special: विलुप्त होती काष्ठ कला की अनदेखी कर रही सरकार, त्रिलोकचंद कर रहे संरक्षित

डॉ सतीश पूनियां ने दी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं

इस मौक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि, यह राष्ट्रीय पर्व लोकतंत्र और संविधान में देशवासियों की आस्था का प्रतीक है. हमें गर्व है कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. उन्होंने कहा कि यह दिन हमें हमारे महान संविधान निर्माताओं की याद दिलाता है, जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के महान आदर्शों को संविधान के जरिए अंगीकार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details