जयपुर. जिले में गला घोंटकर पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर मौत के घाट (Husband strangled his wife to death) उतारा दिया. सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. मामले में महिला का पति ही हत्यारा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है.
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि दोपहर को सेक्टर 8 में एक महिला की हत्या होने की सूचना मिली. महिला के पति ने ही थाने पर पहुंचकर हत्या की सूचना दी थी और अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया था. महिला के पति ने पुलिस को बताया कि मौसेरे ससुर और साली ने उसकी पत्नी की हत्या की है. लेकिन जांच में पता चला कि मौसेरा ससुर अपने घर पर ही था और साली इवेंट के काम से जयपुर से बाहर गई हुई थी. शुरुआती जांच में सामने आया कि शिकायत करने वाले पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है.