राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आर्थिक तंगी ने खत्म की 4 जिंदगियां, पहले पत्नी और दो बच्चों की हत्या...फिर खुद फांसी के फंदे पर लटका पति - rajasthan today top news

राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में आज यानी गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला वाकया घटित हुआ. जहां एक सब्जी विक्रेता ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी और फिर खुद फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली.

husband hanged after killing wife and children in jaipur
आर्थिक तंगी में परिवार खत्म

By

Published : Jan 7, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 3:59 PM IST

जयपुर. घटना की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल के आसपास तमाशबीन लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील करने के बाद एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. वारदात स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठाए जाने की बात लिखी गई है.

आर्थिक तंगी ने खत्म की 4 जिंदगियां...

जानकारी के मुताबिक राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में स्थित बुनकर कॉलोनी में रहने वाली सवाई माधोपुर निवासी गिर्राज राणा सब्जी बेचने का काम किया करते थे. गिर्राज राणा ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर चाकू से अपनी बीवी और दो बच्चों का गला रेत कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद एक सुसाइड नोट लिख कर खुद भी कमरे में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

पढ़ें :उच्च शिक्षा विभाग में तबादलों पर विवाद...अब कटारिया ने CM को पत्र लिख लगाया गंभीर आरोप

सुसाइड नोट बरामद...

डीसीपी वेस्ट प्रदीप शर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का हवाला दिया गया है. उसके साथ ही एक व्यक्ति का नाम भी सुसाइड नोट में लिखा गया है. हालांकि, सुसाइड नोट में जिस व्यक्ति का नाम लिखा गया है उसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. वहीं, एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है जो कि मौके से साक्ष्य एकत्रित कर रही है. इस घटनाक्रम के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और घटना की सूचना मिलने के बाद वारदात स्थल के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा है.

Last Updated : Jan 7, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details