जयपुर.राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक पति ने चाकू से अपनी पत्नी और 13 महीने के बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी और फिर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वारदात की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है और इसके साथ ही पति, पत्नी व बच्चे के शव को महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक पति व पत्नी दोनों ही केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक थे.
प्रतापनगर स्थित मकान और मृतका पढ़ें: कोटा: बोराबास के जंगल में मिली क्षत-विक्षत लाश, जंगली जानवरों ने नोचा शव
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाजपत नगर में गिर्राज मीणा अपनी पत्नी समिता मीणा और 13 महीने के बच्चे कुणाल के साथ किराए के मकान में रहता था. गिर्राज मीणा बूंदी में केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक था तो वहीं उसकी पत्नी समिता जयपुर में केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक थी. स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते और जन अनुशासन पखवाड़ा के चलते कुछ दिनों पहले ही गिर्राज जयपुर आया था और अपनी पत्नी व बच्चे के साथ लाजपत नगर में रह रहा था.
मकान में समिता की बहन दिव्या भी साथ में रहती है जो कि अपने मामा के लड़के की शादी में शामिल होने जयपुर से बाहर गई हुई थी. बताया जा रहा है कि समिता के पिता मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए अपनी दोनों बेटियों समिता और दिव्या दोनों को लेने जयपुर आए थे. लेकिन गिर्राज ने समिता को भेजने से इंकार कर दिया. जिसके बाद समिता के पिता दिव्या को लेकर जयपुर से चले गए.
शादी में भेजने से इनकार करने के चलते पति-पत्नी में हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार गिर्राज ने अपनी पत्नी समिता को उसके मामा के लड़के की शादी में जाने से इनकार किया था. जिसके चलते दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. विवाद के चलते दोनों में झगड़े भी हो रहे थे. ऐसे में पुलिस यह आशंका जता रही है कि विवाद के चलते ही गिर्राज ने चाकू से अपनी पत्नी समिता और 13 महीने के बेटे कुणाल का गला रेत कर उनकी हत्या कर दी. दोनों की हत्या करने के बाद गिर्राज ने फंदा लगाकर खुद आत्महत्या कर ली.
समिता के पिता ने जब गुरुवार शाम समिता को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. उसके बाद उन्होंने गिर्राज को भी कई बार फोन किया. लेकिन गिर्राज ने भी फोन नहीं उठाया. ऐसे में समिता के पिता ने मकान मालिक को फोन कर समिता या गिर्राज से बात कराने को कहा. जब मकान मालिक समिता से उसके पिता की बात कराने पहुंचा तब जाकर वारदात का पता चला. उसके बाद मकान मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर वारदात की सूचना दी.