जयपुर. सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ ही फॉलोअर्स की बढ़ती संख्या एक महिला की मौत का कारण बन गई. राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में खून से सना महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस ने 5 घंटों के भीतर ही खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के पति अयाज अहमद को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति ने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.
चरित्र पर शक में पति ने पत्नी की कर दी निर्मम हत्या मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि दिल्ली हाईवे स्थित नई माता मंदिर के पास सड़क किनारे अलसुबह महिला का खून से सना शव मिला था. हत्या के बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया गया. लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में शव की शिनाख्त जयसिंह पुरा खोर निवासी रेशमा मंगलानी के तौर पर हुई. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो परिजनों ने महिला के पति पर संदेह जाहिर किया.
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी पढ़ेंःपति ने 3 दिन घरवाली और 3 दिन बाहरवाली के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा, मामला पहुंचा थाने
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तमाम साक्ष्य जुटाते हुए महिला के पति अयाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की मानें तो आरोपी अयाज अहमद अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. दो साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी लेकिन दोनों के बीच शादी के बाद से ही विवाद चल रहा था.
पढ़ेंःप्रतापनगर दोहरा हत्याकांड मामले में Contract किलर के जीजा को पुलिस ने दी Clean Chit
पहले पिलाई शराब, फिर कर दी निर्मम हत्या
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या से पहले आरोपी पति ने साजिश रची. पति ने पहले पत्नी को शराब पिलाई और योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी. सूत्रों की मानें तो मृतका सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती थी और उसके फ़ॉलोअर्स भी काफी संख्या में बढ़ रहे थे. इन सब बातों से आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा. जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.