जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में एक पति ने चाकू से अपनी पत्नी पर हमला (knife attack on wife in jaipur) कर दिया. हमला करने के बाद पति अपनी पत्नी को लहूलुहान अवस्था में छोड़कर फरार हो गया. इस संबंध में 25 वर्षीय विवाहिता एकता के पिता रामअवतार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
महिला के पिता ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि एकता का अपने पति प्रकाश चंद यादव से पिछले कुछ समय से मनमुटाव चल रहा है, जिसके चलते एकता अपने पति से अलग बरकत नगर में रह रही थी. 30 दिसंबर की शाम जब एकता बाजार से अपने कमरे पर लौटी तो उसने देखा कि उसका पति कमरे में बैठा हुआ है. एकता को देखते के साथ ही पति प्रकाश चंद ने चाकू से हमला कर दिया.