राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Husband attacked wife in Jaipur: पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला...हालत चिंताजनक - Husband Attacked Wife With Knife In Jaipur

जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में एक पति ने चाकू से अपनी पत्नी पर हमला (knife attack on wife in jaipur) कर दिया. महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. इस संबंध में विवाहिता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Husband attacked wife in Jaipu
Husband attacked wife in Jaipu

By

Published : Jan 1, 2022, 11:38 AM IST

जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में एक पति ने चाकू से अपनी पत्नी पर हमला (knife attack on wife in jaipur) कर दिया. हमला करने के बाद पति अपनी पत्नी को लहूलुहान अवस्था में छोड़कर फरार हो गया. इस संबंध में 25 वर्षीय विवाहिता एकता के पिता रामअवतार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

महिला के पिता ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि एकता का अपने पति प्रकाश चंद यादव से पिछले कुछ समय से मनमुटाव चल रहा है, जिसके चलते एकता अपने पति से अलग बरकत नगर में रह रही थी. 30 दिसंबर की शाम जब एकता बाजार से अपने कमरे पर लौटी तो उसने देखा कि उसका पति कमरे में बैठा हुआ है. एकता को देखते के साथ ही पति प्रकाश चंद ने चाकू से हमला कर दिया.

पढ़ें-जानिए कहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, शुक्र है किसी की जान नहीं गई

एकता को मरा हुआ समझकर आरोपी पति प्रकाश कमरे को लॉक कर मौके से फरार हो गया. कुछ देर बाद एकता का परिचित महेंद्र कमरे पर पहुंचा और एकता को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में आरोपी पति प्रकाश चंद यादव के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details