जयपुर.राजधानी के रामगंज थाना इलाके में एक पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला (Husband attacked wife in Jaipur) कर दिया. इस पूरे प्रकरण को लेकर रामगंज निवासी 22 वर्षीय संजय सांखला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एसआई रामवतार शर्मा ने बताया कि बुधवार देर शाम मंडी खटीकान निवासी ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ किसी विवाद को लेकर मारपीट करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि ओमप्रकाश ने चाकू से मुन्नी देवी पर ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसकी सूचना पड़ोसियों ने मुन्नी देवी के बेटे संजय को दी.
एसआई रामवतार शर्मा ने बताया कि माता-पिता के झगड़े की सूचना पर जब संजय घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी मां मुन्नी देवी लहूलुहान अवस्था में अचेत होकर फर्श पर पड़ी हुई है और उसके पिता ओमप्रकाश घर से फरार हैं. इसके बाद संजय पड़ोसियों की मदद से मुन्नी देवी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां पर मुन्नी देवी का इलाज जारी है.