जयपुर.राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके में पति पत्नी के फोटो को सोशल मीडिया से चुराकर अश्लील फोटो के साथ जोड़कर वायरल करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पीड़ित के नंबर भी फोटो के साथ सोशल मीडिया पर डाल दिया. जब पीड़ित दंपति के पास गलत फोन आने लगे तो मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित ने सिंधी कैंप थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया. पीड़ित को पता चला कि उसकी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर मौजूद फोटो चुराकर युवतियों की अश्लील फोटो के साथ एडिट कर वायरल कर दिया गया है. इसके बाद मामला दर्ज करवाया गया.
आरोपियों ने दंपति के फोटो पर गंदे कमेंट के साथ मोबाइल नंबर भी लिख दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल होने लगे. पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की जांच पड़ताल सिंधी कैंप थाना अधिकारी जुल्फिकार अली को सौंपी गई है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. किसी अज्ञात व्यक्ति ने इनकी फोटो को सोशल मीडिया अकाउंट से चुरा लिया और उसके बाद फोटो में एडिट करके युवतियों की अश्लील फोटो के साथ जोड़ दिया है.