राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पति-पत्नी की फोटो को एडिट कर बनाया अश्लील...सोशल मीडिया पर किया वायरल, मामला दर्ज - जयपुर पुलिस

राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके में पति-पत्नी के फोटो को सोशल मीडिया से चुराकर अश्लील फोटो के साथ जोड़कर वायरल करने का मामला सामने आया है. साथ ही बदमाशों ने पीड़ित के नंबर भी फोटो के साथ सोशल मीडिया पर डाल दिए. जब पीड़ित पति-पत्नी के पास गलत फोन आने लगे तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पीड़ित दंपति ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.

offensive photos viral on social media, cyber crime in jaipu
पति-पत्नी के फोटो को अश्लील फोटो के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर किया वायरल

By

Published : Dec 11, 2020, 10:07 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके में पति पत्नी के फोटो को सोशल मीडिया से चुराकर अश्लील फोटो के साथ जोड़कर वायरल करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पीड़ित के नंबर भी फोटो के साथ सोशल मीडिया पर डाल दिया. जब पीड़ित दंपति के पास गलत फोन आने लगे तो मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित ने सिंधी कैंप थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया. पीड़ित को पता चला कि उसकी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर मौजूद फोटो चुराकर युवतियों की अश्लील फोटो के साथ एडिट कर वायरल कर दिया गया है. इसके बाद मामला दर्ज करवाया गया.

आरोपियों ने दंपति के फोटो पर गंदे कमेंट के साथ मोबाइल नंबर भी लिख दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल होने लगे. पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की जांच पड़ताल सिंधी कैंप थाना अधिकारी जुल्फिकार अली को सौंपी गई है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. किसी अज्ञात व्यक्ति ने इनकी फोटो को सोशल मीडिया अकाउंट से चुरा लिया और उसके बाद फोटो में एडिट करके युवतियों की अश्लील फोटो के साथ जोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें-जयपुर : किसान आंदोलन को लेकर कोटपूतली में हनुमान बेनीवाल के बैठक में शामिल होने के इनपुट...जयपुर रेंज पुलिस अलर्ट

पीड़ित के पास लोगों के गंदे फोन आने लगे, तो सोशल मीडिया पर पोस्ट देखी. इस दौरान काफी सारे फोटोस सोशल मीडिया अकाउंट से चुराने के बाद एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल करने की जानकारी सामने आई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. संभावना जताई जा रही है कि फोटो वायरल करने वाले लोग पीड़ित दंपति के परिचित भी हो सकते हैं, जिन्होंने बदनाम करने की नियत से यह कृत्य किया है. फिलहाल सिंधी कैंप थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details