जयपुर.राजधानी जयपुर में जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन के चलते सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. जयपुर के बाजार और सड़कें सुनसान पड़ी रही. जनता कर्फ्यू के समर्थन में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले. हालांकि कुछ लोग अति आवश्यक कार्यों के लिए घरों से बाहर निकले थे, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में रहने की अपील की गई.
इसी बीच राजधानी जयपुर में मुंबई से आने वाली ट्रेन में सैकड़ों की संख्या में यात्री जयपुर पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं मिलने की वजह से यात्री पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े. जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से बेरोजगार हुए लोग मुंबई से अपने घर जयपुर वापस आ गए. इस दौरान राजधानी जयपुर की सूनी पड़ी सड़कों पर अचानक लोगों की भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया.