राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

2 दिन की बारिश ने बढ़ाई उमस, कुछ जगह हल्की बूंदाबादी लेकिन राहत नहीं - rain in jaipur

जयपुर में दो दिन की बारिश के बाद उमस और गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई लेकिन उमस से लोगों को राहत नहीं मिली. घूमने आने वाले पर्यटक भी परेशान दिखे.

मौसम अपडेट,  मौसम समाचार,  जयपुर में बारिश , weather update, weather news, rain in jaipur
बारिश के बाद बढ़ी उमस

By

Published : Sep 2, 2021, 8:01 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में 2 दिन बारिश के बाद आज फिर से दिनभर गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे. गुरुवार को राजधानी में सुबह बारिश का मौसम बना, लेकिन कुछ जगह पर केवल बूंदाबांदी हुई. कई जगह बारिश की बूंद तक नहीं गिरी.

राजधानी में मंगलवार और बुधवार को बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ था. मौसम विभाग ने भी 4 सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई थी. कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया था. राजधानी जयपुर में भी 2 दिन अच्छी बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना रहा, तो वहीं पर्यटन स्थलों पर भी काफी रौनक देखने को मिली.

पढ़ें:Rajasthan Weather forecast: कहीं मध्यम तो कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना

2 दिन लगातार बारिश के कारण जयपुर की कई सड़कों पर पानी भरने से गड्ढे हो गए. इससे राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. 4 सितंबर तक के लिए बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. गुरुवार को तेज गर्मी और उमस होने से पर्यटन स्थलों पर सैलानी भी परेशान दिखे.

पढ़ें:मौसम की मार से अन्नदाता बेहाल: पहले अतिवृष्टि से 4.70 लाख हैक्टेयर, अब बारिश की बेरुखी से 12 लाख हैक्टेयर फसल तबाह

हालांकि आज राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन उससे उमस और गर्मी बढ़ गई. शाम को सूर्यास्त के बाद शहर में ठंडी हवा चलने से मौसम फिर सुहावना बन गया जिसके बाद लोगों को उमस से कुछ राहत मिली.

वहीं दूसरी ओर बाड़मेर शहर में 15-20 मिनट बारिश हुई लेकिन धोरीमना कस्बे और उसके आसपास के गांवों में कई सड़कों पर जलभराव हो गया. कई जगहों पर लोगों के दुपहिया वाहन बीच में ही फंस गए. सुबह से उमस और गर्मी से लोग बेहाल थे, लेकिन दोपहर बाद बारिश शुरू हुई तो मौसम सुहाना हो गया. वहीं सिवाना व समदड़ी के इलाकों में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details