जयपुर. बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में पकड़े गए युवक का सर मुंडाने पर आत्महत्या के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए बीकानेर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को नोटिस जारी कर 1 सप्ताह में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने मीडिया में इन खबरों के आधार पर इस मामले में संज्ञान लेते हुए निर्देश जारी किए हैं. आयोग ने इस मामले को काफी गंभीर माना है. आयोग अध्यक्ष के अनुसार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्र रूप से जीवन जीने का अधिकार है लेकिन इस मामले में आरोपियों ने चोरी का आरोप में एक युवक के सिर के बाल काट दिए और इसके बाद उसके साथ मारपीट भी की जिससे हताहत होकर युवक ने पंखे से फंदे पर लटककर जान दे दी.