जयपुर. नवरात्रि के आखिरी दिन महानवमी पर देवी मां के दरबार में श्रद्धालु अपनी हाजरी लगा रहे है. इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की उपासना की जाती है. आपको बता दें कि नवरात्रि के आखिरी दिन यानी नवमी को लोग नौ कन्याओं को भोजन कराकर अपना व्रत भी खोल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नवरात्रि के आखिरी दिन मंदिरों में भी भक्तों का ताता लगा हुआ है.
सभी भक्त मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए देवी मंदिरों में पहुंच रहे हैं. वहीं मंदिरों के बाहर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम पुख्ता किए गए है. शहर के प्रमुख मंदिरों पर कई तरह के आयोजन भी किए जा रहे हैं. ऐसे में जयपुर शहर के राजा पार्क स्थित मां वैष्णो देवी के मंदिर में भी कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं.