राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में होगा पार्किंग विस्तार... जेडीए तैयार कर रहा डीपीआर... स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से लिया जाएगा बजट - स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

जेडीए को जयपुर में नारायण सिंह सर्किल पर एलिवेटेड रोड बनाने के निर्देश मिले हैं. वहीं, परकोटे के विश्व विरासत सूची में शामिल होने के बाद सरकार यहां वहानों की आवाजाही कम करना चाहती है. इस प्रोजेक्ट को लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट तहत लिखित सहमति भी मिल चुकी है.

जयपुर, making parking area

By

Published : Nov 17, 2019, 7:57 PM IST

जयपुर. शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या के दबाव को कम करने के लिए अब पार्किंग पर फोकस किया जा रहा है. इसके साथ ही जेडीए को नारायण सिंह सर्किल पर एलिवेटेड रोड बनाने के निर्देश मिले हैं, जिसे लेकर अब जेडीए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से बजट की आस लगाए हुए है.

वहीं, परकोटे के विश्व विरासत सूची में शामिल होने के बाद सरकार यहां वाहनों की आवाजाही कम से कम करना चाहती है. इसके लिए परकोटे के आस-पास पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए रामनिवास बाग की पार्किंग का विस्तार किया जाएगा.

इसके लिए जेडीए की ओर से डीपीआर की तैयार की जा रही है. करीब 80 करोड़ रुपये की लागत के इस प्रोजेक्ट को लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से लिखित सहमति भी मिल चुकी है और अब इसमें टेंडर किए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट का पूरा भुगतान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा.

वहीं, शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए यूडीएच मंत्री के निर्देश पर अब नारायण सिंह सर्किल से मनोज चिकित्सालय तक एलिवेटेड रोड बनाने के प्रयास भी शुरू किए गए हैं. इस संबंध में हाल ही में जेडीए और स्मार्ट सिटी कंपनी के बीच वार्ता भी हुई.

जयपुर में किया जाएगा पार्किंग का विस्तार

दो किलोमीटर के इस एलिवेटेड रोड में करीब 150 से 200 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. ऐसे में अभी स्मार्ट सिटी से लिखित सहमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है. इस संबंध में जेडीए कमिश्नर टी रविकांत ने कहा कि स्मार्ट सिटी से बजट का आश्वासन मिलने के बाद ही डीपीआर बनाने का काम शुरू किया जाएगा.

पढ़ें:जयपुर जिले में 53 नई ग्राम पंचायतें बनी, पंचायत समिति भी बढ़कर हुई 21

परकोटे में दिनों-दिन वाहनों का दबाव बढ़ने से यहां के पर्यटन और व्यापार पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब पार्किंग प्रोजेक्ट और एलिवेटेड रोड को लेकर मंत्री के सुझाव पर काम शुरू हुआ है. ऐसे में देखना होगा कि जेडीए की नए प्रोजेक्ट पर कैसी कमांड रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details