जयपुर. चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की आज पापमोचनी एकादशी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन व्रत रखने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते है और अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखने से घर में सुख-समृद्धि और वैभव का वास होता है.
हिन्दू पंचाग के अनुसार पापमोचनी एकादशी के पूजा का मुहूर्त आज रात 2.10 बजे एकादशी के आरंभ के साथ हो चुका है, जो कि अगले दिन यानी कल रात 2.30 बजे तक रहेगा. साथ ही 8 अप्रैल को ही दोपहर 1.40 बजे से 4.10 बजे के बीच व्रत पारण करने का मुहूर्त रहेगा. पापमोचनी एकादशी पर जो व्यक्ति यह व्रत पूरे विधि विधान के साथ करता है, उसे बड़े से बड़े यज्ञों के समान फल की भी प्राप्ति होती है. यही नहीं, इसका महत्व हजार गायों के दान के बराबर ही माना गया है.