जयपुर. आवासन मंडल के कीर्तिमानों के साथ अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है. तीसरे वार्षिक नेशनल हाउसिंग समिट एंड अवॉर्ड्स कार्यक्रम में हाउसिंग बोर्ड श्रेणी में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को नेशनल हाउसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया. इलेट्स टेक्नोमीडिया की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में हर वर्ष देशभर में चुने हुए उत्कृष्ट कार्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है.
हाल ही में आवासन मंडल की ओर से इंदिरा गांधी नगर में वृहद स्तर पर विकास कार्य किए गए थे. इसमें यहां के निवासियों को अतिरिक्त 4 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराया गया, 5 किलोमीटर सड़क को आदर्श सड़क रूप के रूप में विकसित किया जा रहा है. साथ ही यहां कई अन्य विकास कार्य करवाए गए हैं.
मंडल की इसी इंदिरा गांधी नगर योजना को दृष्टिगत रखते हुए, आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को नेशनल हाउसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया. पवन अरोड़ा के नाम के साथ महज 9 महीनों में 6000 संपत्तियों का निस्तारण कर लगभग 1400 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त करने का भी रिकॉर्ड जुड़ा है.