जयपुर.राजस्थान हाउसिंग बोर्ड सरकारी शिक्षकों और पुलिस कांस्टेबलों के लिए जल्द आवासीय योजना लाएगा. ये योजनाएं बहुमंजिला फ्लैट के रूप में होगी. जो जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 26 में प्रताप नगर थाने के पास विकसित की जाएगी.शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है.
मुख्यमंत्री शिक्षक आवास योजना और मुख्यमंत्री प्रहरी आवास योजना के नाम से प्रस्तावित योजनाओं को मूर्त रूप देने की कवायद शुरू की जा रही है. इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड जल्द शिक्षकों और पुलिस कांस्टेबल के लिए आवासीय योजना लाने जा रहा है. जिसके तहत बहुमंजिला फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. राजधानी के प्रताप नगर सेक्टर 26 में प्रताप नगर थाने के पास इस योजना को विकसित किया जाएगा. इन योजनाओं को जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लांच कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें. अयोध्या राम मंदिर मसले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार, जयपुर राजपरिवार ने साधी चुप्पी