जयपुर.हाउसिंग बोर्ड ने अपनी आवासीय संपत्तियों को 50 फ़ीसदी तक की छूट पर बेच कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वहीं अब इस फार्मूले को व्यवसायिक संपत्तियों पर भी लागू करने की कवायद शुरू की है. मंडल ने प्रदेश की 303 दुकानों और व्यवसायिक संपत्तियों को 25 से 50 फ़ीसदी छूट पर देने की तैयारी की है.
Housing board अब व्यवसायिक संपत्तियों को भी 25 प्रतिशत तक की छूट पर बेचेगा इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है. सरकार से स्वीकृति मिलते ही मंडल अपनी दुकानों और व्यावसायिक संपत्तियों को छूट पर बेचेगा. आवासन मंडल ने राजधानी जयपुर, टोंक, दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर, बीकानेर, नागौर, बूंदी और जोधपुर में बसी आवासीय योजनाओं में उपलब्ध दुकानों की सूची तैयार की है.
यह भी पढ़ेंःजयपुर: दिल्ली और जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर, कई फ्लाइट्स लेट, कई डायवर्ट
इन शहरों में करीब 299 दुकानें और व्यवसायिक संपत्तियां हैं, जिन्हें 25 प्रतिशत छूट पर बेचा जाएगा. वहीं आवासन मंडल भरतपुर में स्थित चार संपत्तियों को 50 फ़ीसदी छूट पर बेचेगा. हालांकि इस प्रस्ताव पर अभी राज्य सरकार की मुहर लगना बाकी है.
बता दें कि आवासन मंडल की व्यवसायिक संपत्तियां सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में चिन्हित की गई हैं. यहां प्रताप नगर, सांगानेर और इंदिरा गांधी नगर के अलग-अलग सेक्टर में करीब 223 दुकानें और व्यवसायिक भूखंड चिन्हित किए गए हैं.