जयपुर.आवासन मंडल प्रताप नगर में प्रस्तावित राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना सेक्टर 3 और 28, वाटिका और महला आवासीय योजना की वरीयता निर्धारण लॉटरी आयोजित की गई. इन योजनाओं में कुल 4013 आवासों के लिए 10 हजार 181 लोगों की ओर से आवेदन किया गया था. सफल आवेदकों की सूची राजस्थान आवासन मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. बीते साल 22 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आवासन मंडल की 18 आवासीय योजनाओं को लांच किया था. मंडल की ओर से इन योजनाओं के आवेदन संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण कर, आवेदकों की वरीयता निर्धारण लॉटरी आयोजित की गई है.
राजस्थान आवासन मंडल की प्रताप नगर आवासीय योजना जयपुर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना सेक्टर 3 जोन 32 में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के 504 फ्लैट, अल्प आय वर्ग के 208 फ्लैट, मुख्यमंत्री जन आवास योजना सेक्टर 28 में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 480 फ्लैट, अल्प आय वर्ग के 576 फ्लैट, मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी आवासीय योजना सेक्टर 26 अल्प आय वर्ग के 240 फ्लैट, मध्यम आय वर्ग-अ के 288 फ्लैट और मध्यम आय वर्ग-ब में के 192 फ्लैट, वाटिका आवासीय योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के 337 आवास, अल्प आय वर्ग के 287 आवास, मध्यम आय वर्ग के 165 आवास और महला आवासीय योजना द्वितीय चरण में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के 271 आवास, अल्प आय वर्ग के 329 आवास, मध्यम आय वर्ग-अ के 136 आवास की लॉटरी निकाली गई है.