राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हुआ हाउसिंग बोर्ड, 10 करोड़ की संपत्तियों से हटाया अतिक्रमण - Sealed illegal buildings

राजस्थान आवासन मंडल ने शुक्रवार को मानसरोवर योजना में अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 मकानों से अतिक्रमण हटाया. इन मकानों का बाजार मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपए आंका जा रहा है.

Manasarovar scheme,  Rajasthan Housing Board,  Sealed illegal buildings
हाउसिंग बोर्ड ने 10 करोड़ की संपत्तियों से हटाया अतिक्रमण

By

Published : Aug 7, 2020, 7:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल ने शुक्रवार को मानसरोवर योजना में अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 मकानों से अतिक्रमण हटाया. इन मकानों का बाजार मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. उधर, विद्याधर नगर जोन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए निगम प्रशासन ने 12 अवैध इमारतों को सील किया.

हाउसिंग बोर्ड ने 10 करोड़ की संपत्तियों से हटाया अतिक्रमण

आवासन मंडल अपनी संपत्तियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. राज्य सरकार से मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए शुक्रवार को मानसरोवर योजना के सेक्टर 2, 7, 11 और 12 के 10 मकानों पर अतिक्रमियों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की. उप आवासन आयुक्त जेएस बुगालिया के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने इन मकानों को अतिक्रमण से मुक्त कराया.

पढ़ें:बीकानेर: संगलपुरा बस स्टैंड क्षेत्र में अतिक्रमणों पर चला UIT का पीला पंजा

इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मकानों को खाली करवाया गया और कब्जा लेकर ताले लगाए गए. उन्होंने कहा कि मंडल को मिले अतिक्रमण हटाने के अधिकार से राजस्थान आवासन मंडल सशक्त हुआ है. जिन 10 मकानों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, उनका बाजार भाव लगभग 10 करोड़ रुपए आंका जा रहा है.

वहीं, विद्याधर नगर जोन में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 इमारतों को सीज किया गया है. निगम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नाहरी का नाका सीकर हाउस स्थिति 9 अवैध इमारतों को सीज किया. इसके अलावा शास्त्री नगर के इंदिरा वर्मा कॉलोनी, झोटवाड़ा स्थित संजय नगर-डी और आरपीए रोड नेहरू नगर प्रेम कॉलोनी में तीन इमारतों को सीज किया. इन इमारतों के मालिकों को हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस भी दे रखे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details