जयपुर.जिले में करीब 20 साल से मार्बल व्यवसायियों और स्थानीय किसानों ने हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा था. जिसे बुधवार को हाउसिंग बोर्ड ने अतिक्रमण मुक्त कराया. बता दें कि बोर्ड की ओर से हल्दीघाटी रोड और महल रोड के कॉर्नर पर स्थित लगभग 150 करोड़ रुपए के बाजार भाव वाली 15 हजार वर्ग मीटर जमीन को अपने कब्जे में लिया.
वहीं, इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि ग्राम टीलावाला के पुराने खसरा संख्या 319 की ये जमीन आवासन मंडल की ओर से 1990 में अवाप्त की गई थी. उन्होंने बताया कि मंडल ने ये भूमि व्यवसायिक उपयोग के लिए आरक्षित कर रखी है. मंडल की ओर से 15 फीसदी विकसित भूखंड 24 जुलाई 2002 को खाताधारकों को उपलब्ध करा दिए गए थे.