राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः आवासन मंडल ने अपने स्वामित्व की 150 करोड़ की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त - Jaipur Awashan Mandal News

जयपुर में हाउसिंग बोर्ड ने अपने स्वामित्व की 150 करोड़ रुपए की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई. हाउसिंग बोर्ड ने जेडीए की मदद से बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हल्दीघाटी रोड और महल रोड के कॉर्नर पर स्थित 15 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.

150 करोड़ की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त, Encroachment of Land of 150 Crore Free

By

Published : Oct 17, 2019, 5:23 AM IST

जयपुर.जिले में करीब 20 साल से मार्बल व्यवसायियों और स्थानीय किसानों ने हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा था. जिसे बुधवार को हाउसिंग बोर्ड ने अतिक्रमण मुक्त कराया. बता दें कि बोर्ड की ओर से हल्दीघाटी रोड और महल रोड के कॉर्नर पर स्थित लगभग 150 करोड़ रुपए के बाजार भाव वाली 15 हजार वर्ग मीटर जमीन को अपने कब्जे में लिया.

आवासन मंडल ने अपने स्वामित्व की 150 करोड़ की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

वहीं, इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि ग्राम टीलावाला के पुराने खसरा संख्या 319 की ये जमीन आवासन मंडल की ओर से 1990 में अवाप्त की गई थी. उन्होंने बताया कि मंडल ने ये भूमि व्यवसायिक उपयोग के लिए आरक्षित कर रखी है. मंडल की ओर से 15 फीसदी विकसित भूखंड 24 जुलाई 2002 को खाताधारकों को उपलब्ध करा दिए गए थे.

पढ़ें-यूनुस खान से मेरी कोई दोस्ती नहीं है : हनुमान बेनीवाल

पवन अरोड़ा ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई इस जमीन का आगामी एक सप्ताह में कार्य योजना बनाकर आमजन के हित में प्रभावी तरीके से निस्तारण किया जाएगा. वहीं, इस कार्रवाई में जयपुर विकास प्राधिकरण के एनफोर्समेंट दस्ते, स्थानीय प्रताप नगर थाना के सहयोग से आवासन मंडल के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई कर इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details