जयपुर. राजधानी जयपुर में आवासन मंडल विधायक, आईपीएस-आईएएस के लग्जरी फ्लैट बनाने के साथ-साथ कमजोर आय वर्ग के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी फ्लैट्स का निर्माण कर रहा है. यही नहीं, जयपुर के प्रतापनगर में बनने वाले कोचिंग हब के मद्देनजर उसी क्षेत्र में छात्रों के लिए स्टूडियो अपार्टमेंट भी बनाए जा रहे हैं.
पूर्वर्ती बीजेपी सरकार में जिस हाउसिंग बोर्ड को बंद करने की प्लानिंग कर ली गई थी, उसी हाउसिंग बोर्ड ने बीते डेढ़ साल में करीब 3000 करोड़ से ज्यादा का राजस्व अर्जित किया है. यही वजह है कि विधायकों के आवास बनाने की जिम्मेदारी भी जेडीए से लेकर हाउसिंग बोर्ड को दी गई. यही नहीं, आवासन मंडल कमजोर आय वर्ग के आवासों से लेकर आईएएस-आईपीएस के लग्जरी फ्लैट का भी निर्माण कर रहा है.
बुधवार को आवासीय योजनाओं का होगा उद्घाटन मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-8 प्रताप नगर जयपुर
प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर-8 में स्थित 3120 वर्गमीटर के भूखण्ड पर मुख्यमंत्री जन आवास योजनान्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के 114 और अल्प आय वर्ग के 130 यानि कुल 244 (जी+12) फ्लैट्स का नियोजन किया गया है. आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग और अन्य आय वर्ग के फ्लैट का सुपर बिल्ट अप एरिया 352 वर्गफीट और 550 वर्गफीट है. आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग, अल्प आय वर्ग के प्रति फ्लैट की लागत 7.11 लाख और 11.11 लाख निर्धारित की गयी है. ये परियोजना रेरा में भी पंजीकृत है.
मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-26 प्रताप नगर जयपुर
प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर-26 में स्थित 18853.30 वर्गमीटर के भूखण्ड पर मुख्यमंत्री जन आवास योजनान्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 726 एवं अल्प आय वर्ग के 620 यानि कुल 1346 (जी+12) फ्लैट्स का नियोजन किया गया है. आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग और अल्प आय वर्ग के फ्लैट्स का सुपर बिल्ट अप एरिया 378.43 वर्गफीट और 548.11 वर्गफीट है. आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग और अल्प आय वर्ग के प्रति फ्लेट की लागत 7.65 लाख और 11.10 लाख निर्धारित की गयी है. ये परियोजना भी रेरा में पंजीकृत है.
विधायकों के लिए लग्जरी आवास पढ़ें- हाउसिंग बोर्ड के कोचिंग हब में पुराने कोचिंग संचालकों को आवंटन में मिलेगी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री जन आवास योजना, अरावली विहार भिवाड़ी (अलवर)
अरावली विहार आवासीय योजना के भिवाड़ी में स्थित 23033.00 वर्गमीटर के भूखण्ड पर मुख्यमंत्री जन आवास योजनान्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 536 एवं अल्प आय वर्ग के 272 यानि कुल 808 (जी+3) फ्लेट्स का नियोजन किया गया है. आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग और अल्प आय वर्ग के फ्लैट का सुपर बिल्ट अप एरिया 361.00 वर्गफीट और 536.00 वर्गफीट है. आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग और अल्प आय वर्ग के प्रति फ्लैट की लागत 7.50 लाख और 10.50 लाख निर्धारित की गयी है. ये परियोजना भी रेरा में पंजीकृत है.
स्टूडियो अपार्टमेंट, सेक्टर-8 प्रताप नगर जयपुर
प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर-08 में स्थित 4850 वर्गमीटर के भूखण्ड पर स्टूडियो अपार्टमेन्ट के अन्तर्गत 300 (एस+10) फ्लैट्स का नियोजन किया गया है. फ्लैट का सुपर बिल्ट अप एरिया 415 वर्गफीट है. स्टूडियो अपार्टमेन्ट के प्रति फ्लैट की लागत राशि रूपये 8.97 लाख निर्धारित की गई है. ये परियोजना रेरा में पंजीकरण के लिए प्रक्रियाधीन है. जयपुर के प्रतापनगर में बन रहे कोचिंग अब में पढ़ने वाले छात्रों के लिए की योजना वरदान साबित होगी. इसके अलावा एकल कामकाजी महिलाओं को भी यहां सुरक्षित माहौल मिल सकेगा.
आम जन से लेकर विधायकों तक के आवास बना रहा हाउसिंग बोर्ड ऑल इण्डिया सर्विसेज रेजीडेन्सी, सेक्टर-17 प्रताप नगर जयपुर
प्रताप नगर आवासीय योजना के सेक्टर-17 में स्थित 17859 वर्गमीटर के भूखण्ड पर ऑल इण्डिया सर्विसेज रेजीडेन्सी योजनान्तर्गत उच्च आय वर्ग के 192 (बी1+बी2+12) फ्लैट्स का नियोजन किया गया है. उच्च आय वर्ग के फ्लैट का सुपर बिल्ट अप क्षेत्रफल 3349 वर्गफीट है. इसकी लागत 92.71 लाख निर्धारित की गई है. ये परियोजना रेरा में पंजीकृत है. इन फ्लैट्स के निर्माण कार्य के लिए कार्यादेश जारी किया जा चुका है. राजस्थान से जुड़े सभी आईएएस-आईपीएस कैडर और आरएएस-आरपीएस कैडर के अधिकारी यहां एक छत के नीचे रहेंगे.
विधायक आवास परियोजना, ज्योति नगर जयपुर
विधायक नगर (पश्चिम) ज्योति नगर में स्थित 24160 वर्गमीटर के भूखण्ड पर विधायक आवास परियोजना के अन्तर्गत समस्त आधुनिक सुविधायुक्त कुल 160 (बी1+बी2+जी+8) फ्लैट्स का नियोजन किया गया है. इन फ्लैट्स का बिल्टअप एरिया 3208 वर्गफीट है. परियोजना की कुल लागत 286.17 करोड़ नियत है. इन फ्लैट्स के निर्माण कार्य के लिए कार्यादेश भी जारी किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद चुनकर आने वाले विधायकों को इन फ्लैट में रहने का मौका मिलेगा.
आपको बता दें कि 11 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायक आवास परियोजना और एआईएस रेजिडेंसी का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना के जयपुर, भिवाड़ी में बनने वाले आवासों और कोचिंग हब के पास स्टूडियो अपार्टमेंट योजना का भी शुभारंभ करेंगे. सीएम अपने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहेंगे.