जयपुर.आवासन मंडल ने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए आमजन को एक लाख निशुल्क फेस मास्क वितरित करने के लिए वैन रवाना की है. यूडीएच मंत्री ने अपने सरकारी आवास से मास्क वितरण वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वैन जयपुर शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार और कच्ची बस्तियों में मास्क वितरित करेगी. इसके साथ ही मंडल कार्यालयों पर मास्क वितरण के लिए कियोस्क भी स्थापित किए जाएंगे.
इस संबंध में यूडीएच मंत्री और हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन शांति धारीवाल ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में भी एक लाख मास्क वितरित किए गए थे और दूसरी लहर में भी बोर्ड ने आउट ऑफ वे जाकर लोगों की मदद की है. कोरोना को रोकने के भी अथक प्रयत्न किए गए हैं और अब तीसरी लहर की संभावना के बीच एक लाख मास्क और तैयार वितरित किए जा रहे हैं. इसके अलावा जितने भी कार्यालय हैं, उन सभी पर नो मास्क नो एंट्री के बोर्ड लगाए गए हैं.