जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को अनुदान मांगों पर चर्चा का दौर जारी रहेगा. सदन में लोक निर्माण, सड़कें, पुल, ग्रामीण विकास के विशेष कार्यक्रम से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और उसके बाद इसे पारित किया जाएगा.
इससे पहले सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में 20 सवाल तारांकित जबकि 30 सवाल अतारांकित प्रश्नों की सूची में शामिल है. जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, ऊर्जा, यूडीएच, पर्यटन, राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति, परिवहन और शिक्षा सहित कई विभागों के सवाल शामिल है. वहीं, सदन में विधायक अनिता भदेल और सूर्यकांता व्यास ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए अपने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगी.