जयपुर.राजधानी के मुहाना थाना इलाके में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल की छत भराई के दौरान एक बड़ा हादसा घटित हुआ. दूसरी मंजिल की छत पर आई के दौरान अचानक से छत भरभरा कर गिर पड़ी. इस दौरान मौके पर काम कर रहे 10 मजदूर मलबे के नीचे दब गए.
हादसा सुबह तकरीबन 11:30 बजे के करीब हुआ और हादसे की सूचना पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की ओर से जिला प्रशासन कंट्रोल रूम में हादसे की सूचना दी गई, जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीम 1:30 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
मुहाना थाना इलाके में कृष्णा विहार में छुट्टन छिपा नामक व्यक्ति के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था और इसी दौरान दूसरे मंजिल की छत भराई के दौरान यह हादसा घटित हुआ. हादसे के वक्त तकरीबन 20 मजदूर मौके पर काम कर रहे थे और छत के गिरने पर 10 मजदूर मलबे के नीचे दब गए तो वहीं शेष वहां से भाग निकले.
पढ़ें- जैसलमेर: सेना के वाहन और बोलेरो कैम्पर में भिड़ंत, हादसे में 4 की मौत
सिविल डिफेंस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे हुए 10 मजदूरों को बाहर निकाला. मलबे से बाहर निकालने के बाद मजदूरों को एसएमएस और अन्य नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. हादसे में घायल 2 से 3 मजदूरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
मलबे में दबा मकान के बेसमेंट में स्थित कारखाना
निर्माणाधीन इमारत की पहली मंजिल की छत भी अभी कुछ दिनों पहले ही भरी गई थी और जैसे ही दूसरी मंजिल की छत नीचे गिरी, उसके दबाव के चलते पहली मंजिल की छत भी भरभरा कर गिर पड़ी. मकान के बेसमेंट में एक कारखाने का भी संचालन किया जाता है जो पूरी तरह से मलबे के नीचे दब गया है.
हालांकि, सिविल डिफेंस की टीम ने मलबा हटाकर कारखाने के अंदर जांच पड़ताल पूरी की है और किसी के भी अंदर नहीं होने की बात कही जा रही है. हालांकि हादसे के वक्त मौके पर भगदड़ मची थी, ऐसे में कोई व्यक्ति मलबे के नीचे ना दबा हो उसकी तस्दीक करने के लिए नगर निगम से 2 जेसीबी मशीन मंगा कर सिविल डिफेंस टीम की ओर से मलबा हटाया जा रहा है.
हादसे के बाद फरार हुआ मकान मालिक और ठेकेदार
हादसे के बाद मकान मालिक छुट्टन छिपा और साथ ही ठेकेदार मौके से फरार हो गए. मौके पर जो निर्माण कार्य किया जा रहा था, उसकी संबंधित विभाग से परमिशन ली गई थी या नहीं ली गई थी इसकी तस्दीक पुलिस की ओर से की जा रही है. वहीं, हादसे के बाद मौके पर तमाशबीन लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसे वहां से हटाने के लिए मानसरोवर, शिप्रापथ, सांगानेर और आसपास के थानों से पुलिस जाप्ता मंगाना पड़ा.
वहीं, हादसा किस कारण से घटित हुआ है फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस पूरे प्रकरण को लेकर मुहाना थाना पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. वहीं, हादसे में जनहानि नहीं होने के चलते प्रशासन ने राहत की सांस ली है.