राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायकों से कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे आवास, नए नियम जारी - राजस्थान विधानसभा

प्रदेश में विधायकों को आवंटित सरकारी आवास अब कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे. इसके लिए निवास सुविधा संशोधन नियम 2020 जारी किए गए हैं.

jaipur news, MLA House, Legislative Assembly
विधायकों से कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे आवास

By

Published : Jul 8, 2020, 10:44 AM IST

जयपुर.प्रदेश में विधायकों को आवंटित सरकारी आवास अब कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे. राजस्थान विधानसभा सदस्यों के लिए निवास सुविधा संशोधन नियम 2020 जारी किए गए हैं. इसके तहत विधायक का आवास आवंटन लोक प्रयोजन के कारण या मरम्मत आदि के लिहाज से कभी भी निरस्त किया जा सकेगा. इसके लिए आवंटन प्राधिकारी अधिकृत होंगे.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में मृत्युभोज पर सख्ती के लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी

इस प्रकार के नियम जारी करने के पीछे मकसद साफ है कि सरकार जालूपुरा और ज्योति नगर स्थित विधायकों के आवास को छोड़कर यहां मल्टी स्टोरी आवास बनाना चाहती हैं. जिसके लिए यहां विधायकों के स्वतंत्र सरकारी आवासों को खाली कराया जाना है.

यह भी पढ़ें-हरीश चौधरी का केंद्रीय मंत्री पर पलटवार, कहा- इस तरह की भाषा किसान पृष्ठभूमि की व्यक्ति का नहीं हो सकता

इस संबंध में कई महीने पहले नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन विरोध के चलते आवास खाली नहीं हुए हैं. अब वापस सरकार मल्टी स्टोरी आवास बनाने के प्रोजेक्ट पर जुट चुकी है. जिसके चलते नए नियम भी जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details