जयपुर. राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके में सोमवार को सवारियों से भरी बस पर पथराव करने का मामला सामने आया है (Hostel students pelted stones on the bus). सिंधी कैंप इलाके में हॉस्टल के छात्रों पर पथराव करने का आरोप लगाया गया है. सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दी गई है कि हॉस्टल के छात्र ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसा नहीं देते हैं और मांगने पर मारपीट भी करते हैं. पिछले 2 दिन में पथराव और मारपीट की तीन घटनाएं सामने आई हैं. ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसा मांगने पर युवकों ने मारपीट की और सड़क पर सवारियों से भरी बस पर पथराव कर दिया. बस के कांच टूट गए. बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. बस चालक व ढाबा संचालक ने सिंधी कैम्प थाने में शिकायत दी है.
सोमवार रात को सिंधी कैंप थाना इलाके में युवकों ने बस पर पथराव कर दिया. जिससे बस के कांच टूट कर सवारियों के शरीर पर भी लग गए. सोमवार रात को कुछ युवक ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचे थे. खाना खाने के बाद ढाबा संचालक ने पैसे मांगे तो युवकों ने ढाबा संचालक और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी के मुताबिक सोमवार रात को खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर कुछ युवकों ने ढाबा संचालक और उसे कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. इस संबंध में पीड़ित की ओर से शिकायत दी गई है. उन्होंने बताया पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवा कर मामला दर्ज कर लिया है. सिंधी कैंप इलाके में व्यापारियों का आरोप है कि हॉस्टल के छात्र आए दिन उपद्रव करते रहते हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.