राजस्थान

rajasthan

हॉस्टल के छात्रों ने मचाया उपद्रव, सवारियों से भरी बस पर किया पथराव, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत...

By

Published : Jun 21, 2022, 4:04 PM IST

राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप इलाके में सवारियों से भरी बस पर हॉस्टल के छात्रों ने पथराव कर दिया (Hostel students pelted stones on the bus). जिससे बस के कांच टूट कर सवारियों के शरीर पर भी लग गए. साथ ही छात्रों ने ढाबा संचालक और कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की. ढाबा संचालक और बस चालक ने छात्राओं के खिलाफ सिंधी कैंप थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Hostel students pelted stones on the bus
सिंधी कैंप पुलिस थाना

जयपुर. राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके में सोमवार को सवारियों से भरी बस पर पथराव करने का मामला सामने आया है (Hostel students pelted stones on the bus). सिंधी कैंप इलाके में हॉस्टल के छात्रों पर पथराव करने का आरोप लगाया गया है. सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दी गई है कि हॉस्टल के छात्र ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसा नहीं देते हैं और मांगने पर मारपीट भी करते हैं. पिछले 2 दिन में पथराव और मारपीट की तीन घटनाएं सामने आई हैं. ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसा मांगने पर युवकों ने मारपीट की और सड़क पर सवारियों से भरी बस पर पथराव कर दिया. बस के कांच टूट गए. बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. बस चालक व ढाबा संचालक ने सिंधी कैम्प थाने में शिकायत दी है.

सोमवार रात को सिंधी कैंप थाना इलाके में युवकों ने बस पर पथराव कर दिया. जिससे बस के कांच टूट कर सवारियों के शरीर पर भी लग गए. सोमवार रात को कुछ युवक ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचे थे. खाना खाने के बाद ढाबा संचालक ने पैसे मांगे तो युवकों ने ढाबा संचालक और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. सिंधी कैंप थाना अधिकारी गुंजन सोनी के मुताबिक सोमवार रात को खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर कुछ युवकों ने ढाबा संचालक और उसे कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. इस संबंध में पीड़ित की ओर से शिकायत दी गई है. उन्होंने बताया पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवा कर मामला दर्ज कर लिया है. सिंधी कैंप इलाके में व्यापारियों का आरोप है कि हॉस्टल के छात्र आए दिन उपद्रव करते रहते हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ें:बाड़मेर में निजी बस पर पथराव, शराब के नशे में पत्थरबाजी करने का आरोप

व्यापारियों का आरोप आए दिन छात्र करते हैं मारपीट: व्यापारियों का कहना है कि आए दिन छात्र इलाके में मारपीट करते रहते हैं. कई बार थाने में शिकायत भी दी जा चुकी है. शिकायत पर पुलिस का एक्शन होने के बाद कुछ दिन छात्र शांत रहते हैं, लेकिन फिर से वही हरकतें शुरू कर देते हैं. पुलिस की ओर से भी छात्रों को कई बार समझाया जा चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी आए दिन छात्र उपद्रव कर रहे हैं. पुलिस की ओर से सुरक्षा के लिहाज से हॉस्टल के आसपास पुलिस की पीसीआर वैन भी तैनात की जाती है, ताकि शांति का माहौल बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details