भिंड. नेशनल हाई-वे 92 पर कंटेनर-कार की भिड़ंत में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कंटेनर का ड्राइवर घायल हो गया. इस हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने जाकर खुलवाया. मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि, मृतक उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बताए जा रहे हैं.
कार ग्वालियर से भिंड की तरफ जा रही थी, जिसमें तीन महिलाएं दो पुरुष के साथ एक बच्चा भी सवार था. कार जैसे ही बरखेड़ी के पास पहुंची, तभी भिंड की तरफ से आ रहे कंटेनर से कार की सामने से टक्कर हो गई. ओवरटेकिंग की वजह से हुए हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कंटेनर भी सड़क पर पलट गया.