राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मध्य प्रदेशः भिंड में कंटेनर और कार की भिंड़त, 6 लोगों की मौत - जयपुर न्यूज

भिंड में कंटेनर-कार की भिड़ंत में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कंटेनर का ड्राइवर घायल हो गया. हादसे का शिकार परिवार उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का बताया जा रहा है.

जयपुर न्यूज, JAIPUR NEWS
भिंड में कंटेनर-कार की भिड़ंत में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई

By

Published : Jan 24, 2020, 2:41 AM IST

भिंड. नेशनल हाई-वे 92 पर कंटेनर-कार की भिड़ंत में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कंटेनर का ड्राइवर घायल हो गया. इस हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने जाकर खुलवाया. मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि, मृतक उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बताए जा रहे हैं.

भिंड में कंटेनर-कार की भिड़ंत में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई

कार ग्वालियर से भिंड की तरफ जा रही थी, जिसमें तीन महिलाएं दो पुरुष के साथ एक बच्चा भी सवार था. कार जैसे ही बरखेड़ी के पास पहुंची, तभी भिंड की तरफ से आ रहे कंटेनर से कार की सामने से टक्कर हो गई. ओवरटेकिंग की वजह से हुए हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कंटेनर भी सड़क पर पलट गया.

पढ़ेंः पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी बैठक

इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार एक बच्चे सहित चार लोगों की गोहद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, कंटेनर के ड्राइवर को रेस्क्यू कर निकाला गया है, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details