बस्सी (जयपुर). तुंगा थाना क्षेत्र के लालगढ़ बस स्टैंड पर शुक्रवार रात को भीषण हादसा (Horrific Accident on Lalgarh Bus stand) हुआ. इस हादसे में 1 शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 2 बच्चों और 2 महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जयपुर: लालगढ़ बस स्टैंड पर भीषण हादसा - accident in jaipur
बस्सी के लालगढ़ बस स्टैंड में ट्रक और कार की भिड़ंत (Horrific Accident on Lalgarh Bus stand) में 1 की मौत हो गई जबकि 2 बच्चों और महिलाओं समेत 4 घायल हो गए. आमने सामने की टक्कर में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
बस स्टैंड पर हादास
तुंगा थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया बस्सी से तुंगा कि तरफ से जा रहे ट्रक में इनोवा कार घुस गई. हादसा इतना भयानक था कि इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गंभीर घायलों को एंबुलेंस से जयपुर रेफर कर दिया गया है. हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान बाबूलाल सोनी के नाम से हुई है.