जयपुर.राजधानी में अवैध रूप से संचारित हुक्का बार के खिलाफ जयपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है. जिसके तहत बुधवार देर रात मानसरोवर थाना इलाके में रेस्टोरेंट की आड़ में संचालित एक हुक्का बार का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में हुक्का, फ्लेवर तंबाकू और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही मौके पर मौजूद युवक-युवतियों के चालान भी पुलिस द्वारा काटे गए. अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन करने पर रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार किया गया है.
मानसरोवर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि रजत पथ पर संचालित जोकर हाउस रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश देते हुए हुक्का बार का पर्दाफाश किया. मौके पर एक दर्जन युवक युवती हुक्का पीते हुए पाए गए, जिनका कोटपा एक्ट के तहत पुलिस द्वारा चालान किया गया.