राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री के निर्देश पर 60 वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मान राशि स्वीकृत - वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मान राशि स्वीकृत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसरण में राजस्थान में वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के 60 वरिष्ठ पत्रकारगण के लिए सम्मान योजना की राशि स्वीकृत कर दी गई है. 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ पत्रकार, जिन्होंने जीवन पर्यंत पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी हैं, उन्हें 5000 रुपए मासिक सम्मान राशि दी जाएगी

senior journalists honor amount in Rajasthan
मुख्यमंत्री के निर्देश पर 60 वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मान राशि स्वीकृत

By

Published : Apr 7, 2020, 8:50 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 9:54 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसरण में राजस्थान में वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश के 60 वरिष्ठ पत्रकारगण के लिए सम्मान योजना की राशि स्वीकृत कर दी गई है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ पत्रकारगण, जिन्होंने जीवन पर्यंत पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी हैं, उनके लिए 5000 रुपए मासिक सम्मान राशि स्वीकृत की गई है.

आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति में पत्रकारगण को सेवाओं का सम्मान दने के लिए तत्काल सम्मान राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए थे. तदानुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिस्वीकृत 60 पात्र वरिष्ठ पत्रकारगण, जिन्होंने विभाग द्वारा चाही गई सूचनाएं उपलब्ध करा दी थी, उनके लिए प्रति माह 5000 रुपए की सम्मान राशि स्वीकृत की गई है.

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, राजस्व में गिरावट से कराया अवगत

उन्होंने कहा कि शेष रहे 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिस्वीकृत पत्रकार, जो निर्धारित पात्रता रखते हैं, उनके लिए भी उनके द्वारा विभाग को वांछित सूचनाएं उपलब्ध करवाते ही सम्मान राशि की स्वीकृति जारी कर दी जाएगी.

Last Updated : Apr 7, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details