जयपुर.पूर्व मिस्टर राजस्थान को हनी ट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की डिमांड करने के आरोप में गिरफ्तार की गई युवती को बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस पूरे प्रकरण में अब पुलिस हनी ट्रैप के गंदे खेल में शामिल गैंग के अन्य सदस्यों की पड़ताल में जुट गई है. बता दें, जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस ने मंगलवार को युवती को गिरफ्तार किया था (Girl accused of honey trap arrested in Jaipur).
संजय सर्किल थाना अधिकारी मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि हनी ट्रैप के प्रकरण में बुलंदशहर निवासी राधा सैनी को मंगलवार शाम पूर्व मिस्टर राजस्थान रहे अनीस नामक युवक से 50 हजार रुपए नकद और 19.50 लाख रुपए के 3 चेक लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. आरोपी युवती ने पीड़ित को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की डिमांड की थी. शफीक खान ने बताया कि आरोपी युवती को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस युवती से जुड़े हुए उसकी गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने में लग गई है.