जयपुर.अचरोल निवास सुवालाल यादव ताला गांव से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में एक बैग पड़ा देखा. सुवालाल ने बैग को खोलकर देखा तो उसमें सोने चांदी के आभूषण और मोबाइल था. सुवालाल के मन को लालच डिगा नहीं पाया और वे बैग को लेकर अचरोल पुलिस चौकी पहुंच गए.
सुवालाल ने ईमानदारी का परिचय देते हुए अचरोल पुलिस चौकी प्रभारी को बैग सुपुर्द कर दिया. चौकी प्रभारी बलवान सिंह ने इस सराहनीय कार्य के लिए सुवालाल को धन्यवाद दिया. अचरोल चौकी प्रभारी के मुताबिक बैग में मिले मोबाइल की लोकेशन और डिटेल्स के आधार पर बैग मालिक का पता लगाया गया. मोबाइल डिटेल्स के आधार पर बैग चिलपली मोड निवासी योगेश कुमार रैगर का होना पाया गया.
पढ़ें-अकील मंसूरी ने पेश की मानवता की मिसाल, रोजा तोड़कर डोनेट किया प्लाज्मा
पुलिस ने बैग मालिक योगेश को सूचना देकर चौकी पर बुलाया. चौकी पर बुलाकर बैग मालिक से पूछताछ करके संतोषप्रद जवाब मिलने पर बैग सुपुर्द कर दिया गया. पीड़ित योगेश कुमार ने बैग लौटाने वाले सुवालाल का आभार जताया. पीड़ित योगेश कुमार के मुताबिक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक पर ससुराल कुंदनपुरा से अपने गांव जा रहा था. बैग गाड़ी के पीछे बंधा हुआ था, जो रास्ते में गिर गया और पता भी नहीं चला.
घर पहुंचा तो बैग गाड़ी के पीछे से गायब मिला. इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. पीड़ित ने चंदवाजी थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. हालांकि थोड़ी देर बाद ही अचरोल चौकी से फोन आया कि बैग मिल गया है. बैग में रखे जेवरात, रुपए और मोबाइल फोन सब कुछ सुरक्षित था. सुवालाल यादव को बैग लौटाने पर पुलिस के अधिकारियों ने भी तारीफ करते हुए शाबाशी दी है.