राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL: फर्ज की राह में लक्ष्मीनारायण जरूरतमंदों के लिए बने मसीहा...गाढ़ी कमाई की FD तुड़वा घर-घर दे रहे राशन - CORONA UPDATE

एक होमगार्ड ने गरीब और बेसहरा लोगों की मदद के लिए अपनी गाढ़ी कमाई की FD तुड़वा दी. FD के पैसे से होमगार्ड मजदूर और जरूरतमंद लोगों को राशन उनके घर जाकर देते हैं. इस काम में उनकी पत्नी भी सहयोग करती है.

होमरगार्ड, distributing ration
होमगार्ड FD तुड़वाकर कर जरुरतमंदों के घर-घर बांट रहा राशन.

By

Published : Apr 21, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 8:39 PM IST

जयपुर.घर में चारों ओर फैला राशन का सामान, राशन के किट तैयार करते दम्पति, ये तस्वीरें किसी किराना स्टोर की या गोदाम की नही है, ये तस्वीरें जयपुर के चित्रकूट थाना में तैनात होमगार्ड के जवान लक्ष्मी नारायण सेन के घर की है. होमगार्ड का यह जवान लॉकडाउन में ड्यूटी देने के साथ ही सामाजिक सरोकार की भूमि भी निभा रहा है. कोरोना संकट की इस घड़ी में कोई गरीब और जरूरतमंद भूखा नहीं सोए, इसके लिए लक्ष्मी नारायम ने अपनी गाढ़ी कमाई से बचत की गई FD को तुड़वा दिया, ताकि गरीब और मजबूर लोगों की इस संकट की घड़ी में मदद कर सकें.

लक्ष्मी नारायण सेन जब ड्यूटी पर चले जाते हैं घर पर एफडी के पैसे से खरीदे गए समान को पत्नी सोनिया सेन राशन सामग्री का किट तैयार करती है. लक्ष्मी नारायण सेन कहते हैं कि, पैसा कमाने के लिए तो जिंदगी पड़ी है लेकिन गरीबों की सेवा करने का यही सही वक्त है.

होमगार्ड FD तुड़वाकर जरुरतमंदों के घर-घर बांट रहा राशन.

लक्ष्मी खुद गरीबों के घर पहुंचाते हैं राशन:

जरूरतमंद लोगों तक आटा, दाल, तेल, चावल, चीनी सहित सभी दैनिक जरूरत की चीजें, जो हर दिन भोजन के लिए चाहिए वह उपलब्ध करा रहे हैं. इतना ही नहीं बच्चों के लिए बिस्किट ब्रेड और मैगी भी वह इस किट के साथ दे रहे हैं. किट तैयार करने के बाद लक्ष्मी नारायण खुद जरूरतमंदों तक इन किटों को पहुंचाते हैं.

लोगों तक पहुंचाने के लिए राशन हुए.

सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल:

लक्ष्मी कहते हैं की वजह इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखते हैं. साथ ही इन लोगों को सैनिटाइजर और मांस्क भी उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि वह कोरोनावायरस की चपेट में नहीं आए , लक्ष्मी नारायण सिंह कहते हैं कि, राजस्थान में लॉगडाउन लागू कुछ निराश्रित और जरूरतमंदों के सामने खाने पीने का संकट पैदा हो गया था. मजदूर पलायन करने लगे थे. इसी को देखते उन्होंने अपनी एफडी तोड़कर गरीब परिजनों का जरुरत की सामाग्री पहुंचने का फैसला लिया.

घर में पत्नी के साथ पैकिंग करते हुए लक्ष्मी नारायण.

पत्नि सोनिया पति की इस पहल से खुश:

पति के इस फैसले को लेकर पत्नी सोनिया कहती हैं कि, उन्हें अपने पति के फैसले से कोई एतराज नहीं है बल्कि वह खुश है. वहीं इस दंपति का कहना है कि, अगर एफडी के पैसे भी खत्म हो तो वह उधार पैसे लेकर इस काम को जारी रखेंगे. होमगार्ड लक्ष्मी की सहायता से इलाके में कई गरीब परिवारों के चुल्हें जल पा रहे हैं. कई परिवारों के बच्चें हर दिन पेट भर खाना खाकर सोते हैं.

Last Updated : Apr 21, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details