जयपुर.घर में चारों ओर फैला राशन का सामान, राशन के किट तैयार करते दम्पति, ये तस्वीरें किसी किराना स्टोर की या गोदाम की नही है, ये तस्वीरें जयपुर के चित्रकूट थाना में तैनात होमगार्ड के जवान लक्ष्मी नारायण सेन के घर की है. होमगार्ड का यह जवान लॉकडाउन में ड्यूटी देने के साथ ही सामाजिक सरोकार की भूमि भी निभा रहा है. कोरोना संकट की इस घड़ी में कोई गरीब और जरूरतमंद भूखा नहीं सोए, इसके लिए लक्ष्मी नारायम ने अपनी गाढ़ी कमाई से बचत की गई FD को तुड़वा दिया, ताकि गरीब और मजबूर लोगों की इस संकट की घड़ी में मदद कर सकें.
लक्ष्मी नारायण सेन जब ड्यूटी पर चले जाते हैं घर पर एफडी के पैसे से खरीदे गए समान को पत्नी सोनिया सेन राशन सामग्री का किट तैयार करती है. लक्ष्मी नारायण सेन कहते हैं कि, पैसा कमाने के लिए तो जिंदगी पड़ी है लेकिन गरीबों की सेवा करने का यही सही वक्त है.
लक्ष्मी खुद गरीबों के घर पहुंचाते हैं राशन:
जरूरतमंद लोगों तक आटा, दाल, तेल, चावल, चीनी सहित सभी दैनिक जरूरत की चीजें, जो हर दिन भोजन के लिए चाहिए वह उपलब्ध करा रहे हैं. इतना ही नहीं बच्चों के लिए बिस्किट ब्रेड और मैगी भी वह इस किट के साथ दे रहे हैं. किट तैयार करने के बाद लक्ष्मी नारायण खुद जरूरतमंदों तक इन किटों को पहुंचाते हैं.