जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी जयपुर में बदहाल पड़ी सफाई व्यवस्था की पोल खोलती हुई कुछ तस्वीरें बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने नगर निगम ग्रेटर कमिश्नर दिनेश यादव को भेजी है. ये तस्वीरें खुद लाहोटी ने होम क्वॉरेंटाइन के दौरान अपने घर की छत से ली है. जिसमें खुली ट्रॉली में कचरा ले जाया जा रहा है. लाहोटी फिलहाल कोरोना पॉजिटिव हैं और अपने निवास में ही होम क्वॉरेंटाइन हैं.
इन फोटो के साथ मौजूदा विधायक और पूर्व जयपुर शहर महापौर अशोक लाहोटी ने इसके साथ एक मैसेज भी भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि ये फोटो सुबह उन्होंने अपने छत से ली है. लाहोटी ने लिखा कि जहां वो रहते हैं, उस कॉलोनी में कचरा ले जाने वाली गाड़ियों की ये स्थिति है. न तो यहां हूंपर है, न कवार्ड है और न ही गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने की इसमें कोई व्यवस्था है. खुले में ट्रैक्टर-ट्रॉली से कचरा घर-घर से ले जाया जा रहा है.