राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

होम क्वॉरेंटाइन होने के बावजूद पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे मुख्य सचेतक महेश जोशी - Congress Chief Whip Mahesh Joshi

प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले कुछ दिनों भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बावजूद वे लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. मुख्य सचेतक महेश जोशी रविवार को होम क्वॉरेंटाइन होने का बाद भी मथुरादास माथुर पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए.

Congress Chief Whip Mahesh Joshi, कांग्रेस मुख्य सचेतक महेश जोशी
पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे मुख्य सचेतक महेश जोशी

By

Published : Sep 6, 2020, 9:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी चपेट में राजस्थान के नेता भी आ रहे हैं. चाहे वो भाजपा के विधायक हो या फिर कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक. लेकिन फिर भी नेताओं की लापरवाही बरकरार है, जिसमें सबसे ज्यादा सरकार के हुक्मरान लापरवाही बरत रहे हैं.

पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे मुख्य सचेतक महेश जोशी

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी रविवार को 27वें मथुरादास माथुर पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. जबकि उनके साथी विधायक और नेता कोरोना की जद में आ चुके हैं, और वो खुद सीधे होम क्वॉरेंटाइन से होकर समारोह में पहुंचे.

हालांकि, उन्होंने मास्क लगा रखा था, लेकिन वो भी सिर्फ गले में लटका हुआ था. साथ ही होटल में आयोजित समारोह में पूरा हॉल पैक था, जिससे संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावना रहती है.

ऐसे में जब इस लापरवाही को लेकर मीडिया ने उनसे सवाल किए, तो जवाब में उनका कहना था कि, ये हम पर है हम अपने आपको कितना संक्रमण से बचा सकते हैं. राज्य सरकार तो हमें मोटिवेट कर सकती है, और सुविधा मुहैया करवा सकती है. लेकिन कोई ऐसी सरकार नहीं जो 100 फीसदी गारंटी के साथ कोविड से बचा सके. इसलिए संक्रमण से बचने का सबसे बड़ी जिम्मेदारी हमारी खुद की है.

पढ़ें-कांग्रेस में एक और 'लेटर बम' : लिखने वालों ने कहा, 'परिवार के मोह से ऊपर उठें'

इसी के साथ उन्होंने कहा कि, मैं खुद क्वॉरेंटाइन होकर आया हूं, लेकिन अगर मुझे ऐसा लगेगा की मुझे वापस दुबारा क्वॉरेंटाइन होना चाहिए, तो में हो जाऊंगा. उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा सुबह उठते ही गले में मास्क डाल लेता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details