जयपुर. देश में कोरोना वायरस को लेकर 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है. इसी कड़ी में 7 अप्रैल से शुरू होने वाले होमगार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई है. गौरतलब है कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए यह कदम उठाए गए है.
होमगार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आगामी आदेश तक स्थगित जानकारी के अनुसार राजस्थान गृह रक्षा अधिनियम 1963 और उसके अध्यधीन पारित नियमों के निहित प्रावधानों के अंतर्गत राजस्थान गृह रक्षा यानी होमगार्ड के विभिन्न जिला प्रशिक्षण केंद्रों और उप केंद्रों सहित सीमा गृह रक्षा दल की बटालियनों की विभिन्न कंपनियों में होमगार्ड स्वयंसेवको के 2500 रिक्त पदों पर नामांकन के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र 7 अप्रैल से भरे जाने थे.
पढ़ेंःCOVID-19 UPDATE: कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, भीलवाड़ा में 1 की मौत, कुल संक्रमित संख्या 40
होमगार्ड आवेदन भर्ती प्रक्रिया की 6 मई तक अंतिम तिथि रखी गई थी. लेकिन भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन के चलते होमगार्ड के रिक्त पदों पर होने वाली प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है. आवेदन पत्र भरे जाने की नई तारीख विभागीय वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित की जाएगी.
देशभर में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है. लॉक डाउन के चलते खाद्य सामग्री, मेडिकल और खानपान संबंधित दुकानों के अलावा सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं. साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट वाहन भी बंद कर दिए गए हैं. सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है, कि सभी अपने घरों में रह, घरों से बाहर नहीं निकले. ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सके.