राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी रोजगार छीनने का काम करती है, कांग्रेस रोजगार देने में विश्वास करती है: भजन लाल जाटव - होमगार्ड मंत्री

राजस्थान में होमगार्ड अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. होमगार्ड मंत्री भजन लाल जाटव ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश में उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की तरह होमगार्ड के साथ कोई अन्याय नहीं होगा.

jaipur news, होमगार्ड मंत्री का बीजेपी पर हमला

By

Published : Oct 17, 2019, 8:04 PM IST

जयपुर.हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भारी संख्या में होमगार्डों को नौकरी से हटा दिया है. इसे लेकर गहलोत सरकार के मंत्री भजन लाल जाटव ने बीजेपी पर हमला बोला है. मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार रोजगार छीनने का काम करती है, कांग्रेस की सरकार हमेशा रोजगार उपलब्ध कराने की इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ती है.

भजन लाल जाटव ने केंद्र सरकार पर लगाया नौकरी छीनने का आरोप

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार होमगार्ड को बंद करने का काम कर रही है. वहां पर सरकार धीरे-धीरे होमगार्डों को मिलने वाली ड्यूटियों को कैंसिल करते हुए होमगार्ड को बंद करने की तैयारी कर दी है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए जाटव ने कहा कि राजस्थान में उत्तर प्रदेश जैसे हाल नहीं होंगे. यहां पर होमगार्ड के अधिकारों की रक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. बीजेपी शासित राज्यों में सभी जगह रोजगार छीनने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें:कटारिया के बयान पर डोटासरा का पलटवार...कहा- जब वो गृहमंत्री थे तो स्वयं को आनंदपाल बताते थे और सिपाही तक उनकी बात नहीं मानता था

देश में बेरोजगारों का बुरा हाल है, नई नौकारियों के लिए प्लान तैयार नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मंदी के चलते बुरा हाल है, लोगों की कंपनियों से छटनी हो रही है. जाटव ने कहा कि राजस्थान की होमगार्ड की मांगों को लेकर जो वादे किए थे, उस पर सरकार कटिबद्ध है. सरकार अच्छी नीयत के साथ काम कर रही है. रोस्टर प्रणाली अपनाई गई है, जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा होमगार्ड को काम मिले. साथ ही होमगार्ड की ड्रेस को लेकर समस्या को भी हल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details