जयपुर.राज्य में 30 अगस्त को मोहर्रम और 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है और वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में गृह विभाग ने दोनों अहम पर्व को लेकर कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. साथ ही त्योहार पर सभी कौम शांति सौहार्द में त्यौहार बनाएं रखने की अपील आमजन से की.
वहीं त्योहारों पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी भी रहेगी.दरअसल इन त्योहारों के दौरान शरारती और असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो सकती हैं.